
हुक्का जगत के बेताज बादशाह आदिल जो पुलिस थाने के सामने धड़ल्ले से हुक्का चला रहा है
मुंबई :पायधूनी पुलिस थाने से 50 मीटर के फासले पर स्थित चिल्ली ऐंड पेपर हुक्का पार्लर जो कि बाहर से चाइनीस होटल दिखाई देता है लेकिन अंदर हुक्का पार्लर धडड़ल्ले से चलाया जा रहा है हुक्का पार्लर पर किसी को शक न हो उसके लिए बिल्डिंग के पीछे की ओर से गुप्त रास्ता बनाया गया है अहम सवाल यह कि अगर यहां किसी तरह का कोई हादसा पेश आता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

Bombay Leaks द्वार खबर प्रकाशित किए जाने के बाद हुक्का पार्लर बंद तो नहीं किया गया लेकिन यहां आने जाने वालों पर सख्ती से नज़र रखी जा रही है कस्टमर को मोबाइल की इजाज़त नहीं है और खास कस्टमर को ही यहां अब आने की अनुमति है मुबाइल लेकर अंदर इसलिए नहीं आने दिया जा रहा ताकि अंदर की फोटो किसी भी तरह से बाहर न आने पाए।
Bombay Leaks को हुक्का पार्लर चलाने वाले और पुलिस को अपनी जेब में रखने का दावा करने वालों के लगातार फोन और काल आ रहे हैं अगली खबर में उन उनके मैसेज भी प्रकाशित किए जाऐंगे ताकि यह पता चल सके इस गोरख धंधे को अंजाम देने वाले तोप कौन कौन लोग हैं।
इलाका का पुलिस खबरी और फर्ज़ी झंडूबाम झोलर पत्रकार जुनेद शेख लगातार आश्वासन का लॉलीपॉप दे रहा है कि उसकी टच ऊपर तक है इस लिए मुंबई पुलिस इस हुक्का पार्लर को हाथ लगाने से पहले सौ बार सोचेगी।
Post View : 37075






























