बॉम्बे लीक्स ,राजस्थान
लाल डायरी का खुलासा करने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को महंगा पड़ गया।जिसके बाद राजस्थान पुलिस पॉस्को एक्ट के तहत एक पुराने मामले में राजेंद्र गुढ़ा से पूछताछ के लिए उनके सरकारी निवास पर पहुंच गई।हालांकि, राजेंद्र गुढ़ा घर पर नहीं मिले। पुलिस ने फिलहाल उनके स्टॉफ से पूछताछ की है।बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान के पूर्व मंत्री हैं और बीते कुछ दिनों से अपनी लाल डायरी को लेकर चर्चाओं में हैं।लाल डायरी के माध्यम से राजेन्द्र गुढ़ा ने राज्य के सीएम अशोक गहलोत के बेट के खिलाफ बड़ा खुलासा करने का दावा किया था।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार को महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में घेरा था। इस पर सीएम ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। तब गुढ़ा ने खुद के पास एक लाल डायरी होने की बात कही थी। उन्होंने यह डायरी 24 जुलाई को विधानसभा में लहराई थी।राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कहा था कि ‘ये स्वीकार करना चाहिए, ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए।राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ जिस तरह से अत्याचार बढ़े हैं, मणिपुर की चिंता करने की बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए’।इस बयान के बाद राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था।अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री गुढ़ा ने कहा कि उनको मैंने दो-दो बार मुख्यमंत्री बनाया। 2008 में तो ये फेल हो गए थे। इनके पास तो 96 एमएलए थे और इनको 100 से ऊपर एमएलए चाहिए थे। मैंने इनको 6 एमएलए दिए थे।उनको मुख्यमंत्री बनाने में मदद की थी।इसके बाद उनके कहने से राज्यसभा का 6 बार वोट दिया।दूसरी बार 2018 में मैंने फिर से 6 एमएलए दिए।दोबारा उनकी सरकार बनाने में मदद की। राजेंद्र गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला करते हुए सनसनीखेज दावा किया था। उन्होंने कहा था, ‘धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर ईडी और इनकम टैक्स ने छापा मारा था।मैंने सीएम गहलोत के आदेश पर जहां रेड चल रही थी, वहां से लाल डायरी निकाल ली थी। अगर मैं लाल डायरी नहीं निकालता तो सीएम गहलोत जेल में होते।इस लाल डायरी में पूरा हिसाब है कि विधायकों को अपने पाले में रखने के लिए क्या-क्या दिया गया।वहीं राजेंद्र गुढ़ा दावा कर चुके है कि लाल डायरी में हैंडराइटिंग आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की है।मैं लाल डायरी को विधानसभा में टेबल पर रखना चाहता था लेकिन डायरी छीन ली गई। उन्होंने बताया कि अब मेरे ऊपर झूठे केस दर्ज करवाकर दबाव बनाया जा रहा है।गुढ़ा ने कहा कि मेरे पास जो भी जानकारी है वो मैं समय-समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देता रहूंगा।
Post View : 87646