बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
कोरियाई नागरिक की गाड़ी का चालान करने वाले दिल्ली पुलिस कर्मी को एक माह बाद सस्पेंट कर दिया गया। दिल्ली पुलिस द्वारा पुलिस कर्मी महेश चंद को सस्पेंड कर दिया।आरोप है कि उसने कोरियाई नागरिक को कथित ट्रैफिक उल्लंघन करने पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया था, लेकिन उसे रसीद नहीं दी थी।मामले की यह घटना लगभग एक माह पुरानी है, लेकिन उस पर कार्रवाई अब हुई थी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने के बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस काफी शर्मशार हुई थी।वीडियो में कोरियाई नागरिक, पुलिसकर्मी को 500 देता है। इस पर पुलिसकर्मी उसे समझाता है कि यह जुर्माना 5000 रुपए का है , न कि 500 का।इसके बाद वह नागरिक 5000 रुपए पुलिस कर्मी को देता है।इसके बाद दोनों हाथ मिलाते हैं , पुलिसकर्मी उसे धन्यवाद देता है।दिल्ली पुलिस के मुताबिक भ्रष्टाचार के प्रति दिल्ली पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति है।वहीं इस घटना को लेकर आरोपी पुलिसकर्मी का कहना है कि वह कोरियाई नागरिक को रसीद सौंपने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वह वहां से चला गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी महेश चंद, कोरियाई नागरिक को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए 5000 रुपए का भुगतान करने को कहता है।कार के अंदर लगे कैमरे में यह घटना कैद होती है।कुल मिलाकर देखा जाये तो दिल्ली पुसिल को लेकर इससे पहले भी सवाल उठते रहे हैं और अक्सर उसको सफाई देनी पड़ती है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि पुलिस कर्मी को सस्पेंट कर दिया गया है।खबर के मुताबिक अपनी सफाई में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपना बचाव किया।कहा कि वो चालान की रसीद देने वाला था, लेकिन कार चालक वहां से चला गया।लेकिन मामला वहां पर फंसा जब अधिकारियों ने उस दिन की काटी गई रसीद मांगी तो आरोपी पुलिस कर्मी दे ना सका।
Post View : 87452