शाहिद अंसारी
मुंबई:वक्फ़ बोर्ड में चल रहे बड़े पैमाने पर धांधले बाज़ी को देख राज्य सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश जारी कर दिए।अल्प संख्यक मंत्री दिलीप कांबले ने इस बात का एलान करते हुए कहा कि राज्य में पहले कांग्रेस-एनसीपी सरकार के शासन के दौरान वक्फ जमीन मामले में हुए अनियमितताओं के लिए महाराष्ट्र सरकार जांच करेगी। सामाजिक न्याय राज्य मंत्री दिलीप कांबले ने कहा ‘हम कांग्रेस-एनसीपी के पिछले 15 वर्ष के शासनकाल के दौरान वक्फ जमीन अतिक्रमण व इसमें हुए अनियमितताओं की जांच करेंगे।‘ राज्य सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड मामले में हुए अनियमितताओं के लिए नियुक्त किए गए एटीएके शेख कमीशन की रिपोर्ट 2011 में पूरी हो गयी थी और इसे राज्य विधानसभा में गत वर्ष अप्रैल माह में पेश किया गया था।ध्यान रहे कि Bombay Leaks ने ही पहले वक्फ़ की जगहों को लेकर खबर प्रकािशित की थी जिसमें तथाकथित स्वयं घोषित धर्म धुरंधर मुईन अशरफ़ उर्फ़ बाबा बंगाली ने भी अंजुमन इस्लाम की जगह पर कबज़ा किया है जिसके बाद वक्फ़ बोर्ड के खुद के अधिकारियों की पोल खुल गई।अब सरकार ने सीआईडी जांच के आदेश जारी किए हैं तो यकीनन बंगाली बाबा समेत कई सफेद पोश सलाखों के पीछे होंगे।
Post View : 10





























