मुंबई : कल शाम बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या की गई है कयास लगाया जा रहा था की यह शूटर्स लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स हैं । यह कयास अब पुख्ता हो चुका है तीनों आरोपियों का सम्बंध लारेंस बिश्नोई गैंग से ही है हालांकि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि तीसरा आरोपी जो फरार है उसकी भी शिनाख्त हो चुकी है मामला चुंकि मुंबई क्राइम ब्रांच को जांच के लिया सौंपा गया है।
बाबा को कत्ल को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन हमारे हाथ लगी पुख्ता जानकारी और सूत्रों से पता चला है की बाबा को मौत सलमान खान से बेहतर संबंध होने और उनकी मदद के चलते हुई है गिरफ्तार आरोपियों ने पूछ ताछ में इस बात का खुलासा किया है।
हालांकि क्राइम ब्रांच के अफसरान की मानें तो जांच का दायरा जैसे जैसे सख्त होते जाए गा इस मामले में और भी कई अहम जानकारियां हाथ लग सकती हैं और कई और भी लोग गिरफ्तार हो सकते हैं। क्राइम ब्रांच आज गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी
</span;></span;></span;>
Post View : 23522