शाहिद अंसारी
मुंबई: Bombay Leaks में मुंबई के सब से संवेदनशील और ईमानदार पुलिस थानों में शुमार किए जाने वाला नागपाड़ा पुलिस थाने की वसूली की ख़बर प्रकाशित की गई जिसके बाद यह अनुमान लगाना बड़ा मुश्किल हो गया था कि आखिर वसूलीबाज़ पुलिस वालों ने डायरी पर जो कोड लिखा हैं उसका असली मतलब क्या है जो अंक दर्शाए और लिखे गए उनका वसूलीबाज़ों से क्या संबंध है।काफी मशक्कत के बाद आखिरकार Bombay Leaks ने यह पता लगाने में कामयाबी हासिल कर ली कि आखिर वसूली के कोड का क्या मतलब होता है।वहीं ईमानदार डीसीपी अखिलेश सिंह का वसूली डायरी के मामले में जांच का लॉलीपॉप अब तक खत्म नहीं हो पाया।
हमने इस मामले को लेकर वसूली डायरी पर दर्शाए गए कोड की बारीकी से छान बीन शुरु कर दी जिसके बाद पता चला कि डायरी पर जो अंक लिखे गए हैं वह उन गाड़ियों के हैं जो वसूली के लिए नागपाड़ा इलाके में इस्तेमाल की जाती हैं यह गाड़ियां सरकारी हैं और हर पुलिस थानों के जैसे नागपाड़ा पुलिस थानों को भी दी गई हैं।इन गाड़ियों पर जो भी वसूलीबाज़ पुलिसकर्मी रहते हैं वह वसूली डायरी में अपना नाम न लिख कर इन गाड़ियों के नंबर लिख देते हैं ताकि कोई इन्हें ट्रेस न कर सके।वसूली डायरी पर एक नंबर था 2134 उसके सामने RJ लिखा हुआ है।
हमने सब से पहले 2134 के बारे में पता लगाया तो पता चला यह नंबर एक चार पहिया गाड़ी का है जिसका पूरा नंबर है MH01 AN 2134 है।इस गाड़ी के बारे में जब हमने पता किया तो पता चला कि यह गाड़ी नागपाड़ा पुलिस थाने को मुंबई पुलिस की ओर से अलार्ट की गई है यह गाड़ी ज़ोनल डीसीपी के ओहदे पर रजिस्टर्ड की गई है गाड़ी है बोलेरो एलएक्स 2 डब्लु डी 7 सीटर (डीज़ल) हमनें इस गाड़ी को तलाशनी शुरू कर दी और यह हमें आखिर कार नागपाड़ा इलाके में दिखाई दे गई हमें यह सोचने में देर नही लगी कि आखिर डायरी पर मौजूद कोड का मतलब क्या है।यह जानने के बाद हमने नागपाड़ा इलाके में ही गश्त कर रही इस गाड़ी को तलाश किया और उसकी फोटो खींच ली।
हमने इस बारे ताड़देव डिवीज़न के एसीपी नागेश जाधव से बात की तो उन्होंने कहा कि “ मैं हमेशा इन लोगों को मना करता हूं कि इस तरह वसूली करते समय डायरी नहीं बनाने का और न गाड़ी नंबर लिखने का क्योंकि कभी न कभी यह किसी न किसी को पता चल जाएगा लेकिन मेरी नागपाड़ा में कोई भी पुलिस वाले सुनते ही नहीं अब जाऐं भुगतें। ”
Post View : 25