
पकया का माफ़ीनामा
शाहिद अंसारी
मुंबई:30 दिसंबर को जेजे मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत छोटा राजन गैंग का शूटर प्रकाश निकम उर्फ पकया ने जिन पुलिस वालों के साथ मारपीट की थी उन से माफ़ी मांग ली इस तरह से पकया के खिलाफ़ जेजे मार्ग पुलिस थाने ने किसी तरह का कोई मामला नहीं दर्ज किया।
कल तक जेजे मार्ज पुलिस थाने के सिनियर पीआई इस मामले को ही लेकर कन्नी काटते नज़र आए लेकिन आज उन्होंने बातचीत में बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पकया छोटा राजन गैंग का शार्प शूटर है।दरअसल पकया ने जब एल.ए के पुलिस कर्मियों के साथ मार पीट की और उसके बाद पुलिस वालों ने उसके खिलाफ़ जेजे मार्ग पुलिस थाने में कानूनी कार्रवाई करने के लिए ले गए तो 5 घंटे तक पुलिस वाले पकया के साथ जेजे मार्ग पुलिस थाने में बैठे रहे लेकिन पुलिस ने पुलिस की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।इस दौरान पकया ने शानपटी करते हुए अपने बचाव के लिए लिखित रूप से पुलिस वालो से माफ़ी मांग ली जिसकी वजह से उसके खिलाफ़ कार्रवाई नहीं की गई इस तरह से पकया बच गया।लेकिन पकया के जैसे ही अगर दूसरे शूटर इसी फंडे का इस्तेमाल करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हर पुलिसकर्मी किसी न किसा गैंगिस्टर से पिटते रहेगा और बाद मे माफ़ीनामा लिख कर कानूनी कार्रवाई से बच जाएगा।
Post View : 3