बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले एक यूट्यूबर को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया है। फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम जतिन प्रजापति बताया, जिसने मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी ने यह धमकी भरा कॉल मुंबई एयरपोर्ट और हरियाणा पुलिस को किया था। आरोपी की ओर से धमकी भरी यह फोन कॉल शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे की गई थी। इसके बाद से मुंबई पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क साधा और तहकीकात कर आरोपी को धर दबोचा।
दरअसल, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन आया।कॉल करने वाले शख्स ने जानकारी दी कि मुंबई में ट्रेन में सीरियल बम ब्लास्ट होने वाला है।सूचना मुंबई कंट्रोल रूम को दी गई।फोन पर शख्स ने दावा किया कि मुंबई की एक लोकल ट्रेन में बम रखा गया है, कंट्रोल में कॉल अटेंड करने वाले महिला पुलिस अधिकारी ने उससे और जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की।पुलिस ने कॉलर से पूछा की कौन सी ट्रेन में बम है और कहां पर रखा है।इस सवाल के बाद कॉलर ने कोई जवाब नहीं दिया।पुलिस के मुताबिक कॉलर ने इसके आगे कोई बात नही की और फोन रख दिया कि वह विलेपार्ले इलाके से बोल रहा है।जब पुलिस ने दोबारा कॉल कर जानकारी लेने की कोशिश की तो सामने वाले शख्स ने अपना फोन स्विचऑफ कर लिया। हालांकि, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित पुलिस स्टेशन को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सतर्क रहने की सूचना दी और जांच में जुट गई।गिरफ्तार आरोपी प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वह केवल अपने फोन पर मिला एक मैसेज दे रहा था, पुलिस ने कहा कि उसके फोन पर ऐसा कोई मैसेज नहीं मिला है।
हालांकि कथित तौर पर उसकी कॉल की जानकारी के लिए फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें किए गए और मिले संदेश का दावे की असल हकीकत साफ हो सके।वहीं पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरफ्तार व्यक्ति जतिन प्रजापति ने फोन क्यों किया ? 10वीं कक्षा पास आरोपी ने दावा किया कि वह ‘आय की कमी के कारण वित्तीय संकट में था और काफी निराश था। आरोपी को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Post View : 85474