
बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा दुबई की जेल से रिहा होने के बाद गुरुवार को भारत लौट आई हैं। उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजहां एयरपोर्ट पर पर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। परेरा को 3 अगस्त मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मुलाकात करनी थी।
इस मामले में परेरा को फर्जी ड्रग्स केस में उनके जानने वाले ने पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए फंसाने का आरोप था।मामले की जांच करते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले में परेरा को आरोप मुक्त किया।आरपो से बरी होने के बाद अब परेरा को शारजाह जेल से रिहा किया गया है।परेरा के मुताबिक ऑडिशन देने के लिए वह आरोपी एंथोनी और रवि से संपर्क मे होने की वजह से उसे शारजाह जाना पड़ा था। हालांकि, मुंबई में आरोपियों ने उन्हें ट्रॉफी दी थी, जिसमें ड्रग्स प्लांट की गई थी। शारजाह एयरपोर्ट में उन्हें बताया गया था के एक टैक्सी उन्हे लेने आएगी, उनके लिए होटल बुक किया गया था, लेकिन ऐसा कुछ नही था।अचानक से रवि और एंथोनी से हुई WhatsApp चैट भी डिलीट हो गई थी। वह काफी डर गई थीं, इसी कारण से उन्होंने निर्णय लिया कि वह पुलिस की मदद लेंगी, लेकिन जब पुलिस ने उनके बैग चेक किए तो ट्रॉफी में ड्रग्स छिपी थी। उसमें एक नोट भी लिखा हुआ था।बताया कि इसके बाद उन्हें शारजाह जेल में ले जाया गया। वहां 27 दिन वह रहीं।परेरा के मुताबिक शारजाह की जेल काफी साफ सुथरी थी, जहां कई तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध थी, जैसे कि डॉक्टर हर रोज आता था, नर्स आती थी, टीवी होती थी, कई कैदियों से दोस्ती हो गई थी। 17 दिनों बाद माता-पिता से बात हुई थी।किसी से भी बात करने के लिए भी जेल नियम के मुताबिक उसे 25 दिरहम का रिचार्ज करना होता था।उन्होंने कहा, ”मुंबई पुलिस ने जल्द कदम उठाए और मुझे वहां से निकाला जिसकी में शुक्रगुजार हूं। मुंबई पुलिस ने जल्द मुझे इंसाफ दिलाया, जिस कारण से आज मैं यहां हूं।परेरा ने बताया कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर काफी असर होने से अब उन्होंने फिलहाल थेरेपी शुरू की है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के बाद शारजहां प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया था।हालांकि शारजाह में कुछ कानूनी औपचारिकताओं की वजह से वह तुरंत लौट नहीं पाई थी। कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद यूएई प्रशासन ने परेरा को भारत जाने की मंजूरी दी।यूएई में परेरा की गिरफ्तारी के बाद एंथनी पॉल और उसके दोस्त राजेश उर्फ रवि बोभाटे ने उसकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उसकी मां से 80 लाख रुपये मांगे थे। मुंबई पुलिस ने यूएई प्रशासन को केस से संबंधित दस्तावेज भेजे थे, जिसके बाद परेरा को रिहा किया गया। मुंबई पुलिस ने जून में पॉल, भोबाटे और एक अन्य शख्स के खिलाफ परेरा को ड्रग्स मामले में फंसाने के लिए चार्जशीट दाखिल की थी।
Post View : 96434





























