बॉम्बे लीक्स, बंगाल
हरियाणा के नूह में सांप्रदायिक दंगे करने वालों को हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार, 2 अगस्त को ये बात कही। दंगों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दंगे में तोड़फोड़ करने और दूसरे नुकसान के लिए जिम्मेदार दंगाइयों से भरपाई करवाई जाएगी। सीएम ने कहा कि दंगाइयों की पहचान की जाएगी और उनकी निजी संपत्ति से भरपाई होगी।हालांकि लोगों की सुरक्षा को लेकर उनकी एक बात पर विवाद हो सकता है।
गौरतलब है कि मेवात-नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जो बयान दिया है। उस बयान की तारीफ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने की है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा है, मैं उनके बयान की सराहना करती हूं और सच भी ये है कि हर व्यक्ति की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती है।लेकिन जाति और धर्म के आधार पर सरकार को लोगों को भड़काना नहीं चाहिए।आगे सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जब बंगाल में कोई छोटी सी बात भी होती है तो आप अपनी कई टीमें भेज देते हैं लेकिन जब आपके किसी राज्य में कुछ होता है तो वहाँ कुछ नहीं भेजा जाता है। ममता बनर्जी ने आएगी कहा, कुछ मुद्दे बहुत ज़्यादा जरूरी होते हैं लेकिन ये भी सच है कि वह बंगाल में ED और CBI भेजेंगे लेकिन हरियाणा में कोई एजेंसी नहीं आएगी।दरअसल, खट्टर ने कहा था कि हरियाणा की आबादी 2.7 करोड़ है।हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती।हमने अर्धसैनिक बल की 4 अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं।लेकिन पुलिस या सेना कोई भी हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता।सीएम खट्टर के इस बयान पर ममता ने कहा कि मैं उनके बयान की सराहना करूंगी। हां, ये सच है कि यह हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं की जा सकती।लेकिन सरकार को जाति और धर्म के आधार पर लोगों को भड़काना नहीं चाहिए।ममता ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बंगाल में कोई छोटी सी बात होती है, तो आप कई टीमें भेज देते हैं। लेकिन जब आपके राज्य में कुछ होता है तो कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं। लेकिन ये भी सच है कि वे यहां (बंगाल में) ED और CBI भेजेंगे। लेकिन वहां (हरियाण में) कोई एजेंसी नहीं भेजेंगे।केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सीएम ममता ने आगे कहा, आप दंगे भड़का रहे हैं और मणिपुर-हरियाणा जल रहा है। वह आगे कहती हैं, इन लोगों ने चुनाव से पहले दंगा कराना शुरू कर दिया है लेकिन ये लोग इस बात को स्वीकार नहीं करेंगे।वे जबरदस्ती और बुलडोजर से ऐसा कर रहे हैं।
Post View : 68434