बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।विजय मिश्रा पर आरोप है कि उसने उमेश की लोकेशन शूटर को दी थी और वह जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ से लगातार संपर्क में था।यूपी पुलिस ने विजय मिश्रा की गिरफ्तार की पुष्टि भी की है। पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि विजय मिश्रा को उमेश पाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में आये अतीक के वकील रहे विजय मिश्रा न सिर्फ अतीक अहमद के खास लोगो में था बल्कि उसके भाई अशरफ का भी खासा करीबी रहा है। मिश्रा गांव ककरा थाना सराय इनायत गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज का निवासी है।उमेश पाल हत्याकांड में उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में मु0अ0सं0 114/23 दर्ज है।धुमलगंज पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ 147/148/149/302/307/506/34/120बी आईपीसी व 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर रखा है। विजय मिश्रा पर आरोप है कि उसने उमेश पाल की लोकेशन अतीक गैंग के शूटरों को दी थी। जिसके बाद उमेश पाल की इस साल फरवरी में प्रयागराज में घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। विजय मिश्रा पर जेल में रहते अतीक के भाई अशरफ से भी लगातार संपर्क में बने रहने और गैंग के लिए काम करने का आरोप लगा है। अतीक और अशरफ का एक और वकील खान सौलत हनीफ पहले ही ऐसे आरोपों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। इस तरह विजय मिश्रा गिरफ्तार होने वाला अतीक अहमद का दूसरा वकील है।वकील विजय मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के हयात होटल से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि विजय मिश्रा के साथ होटल में अतीक के परिवार की एक महिला सदस्य भी ठहरी थी।बता दें कि विजय मिश्रा के खिलाफ दो महीने पहले तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा प्रयागराज के अतरसुइया थाने में एक फर्नीचर व्यवसायी खान सौलत ने दर्ज कराया था। ऐसे में विजय मिश्रा को खान सौलत हनीफ के बयान और मोबाइल डिटेल के आधार पर भी गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि की वकील विजय मिश्रा पर यह भी आरोप है कि उसका हाथ उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने से लेकर लोकेशन टिप भी दी थी।यही नही मिश्रा पर यह भी आरोप है कि मिश्रा उस दौरान बरेली जेल में बंद अशरफ के साथ संपर्क में भी था।
Post View : 84751