
बॉम्बे लीक्स ,महाराष्ट्र
मुंबई से सटे मीरारोड इलाके में हेट स्पीच देने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है।मामला 12 मार्च को हुए सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में हिंदू आक्रोश मोर्चा से जुड़ा हुआ है। इस कार्यक्रम में तकरीबन पांच हजार लोगों की भीड़ एस.के स्टोन ग्राउंड तक आई थी।इस भीड़ के बीच जारी आयोजन में काजल हिंदुस्तानी ने भड़काऊ भाषण दिया था।इस मामले मेम दर्ज शिकायत के बाद प्रारंभिक जांच में पुलिस ने धारा 153 ए और 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि हिंदूवादी एक्टिविस्ट काजल हिंदुस्तानी का मुस्लिम महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान सामने आया था, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में उन्होंने गुजरात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने गिर सोमनाथ जिले में रामनवमी के दिन नफरत फैलाने वाला भाषण दिया और उना में उनके भाषण के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़की और पथराव भी हुआ।मुंबई से सटे मीरारोड पुलिस स्टेशन ने अपनी तफ्तीश में काजल हिंदुस्तानी के स्पीच को हेट स्पीच और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला पाया है।सकल हिंदू समाज की तरफ से आयोजित ये आक्रोश मोर्चा लव जेहाद विषय पर किया गया था।मीरारोड के गोल्डेंट नेस्ट से होता हुआ ये प्रदर्शन एस के स्टोन तक पहुंचा था।जिसके बाद यहां कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के तौर पर आईं काजल हिंदुस्तानी ने भाषण दिया था।मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जयंत बजबले ने बताया कि इस मामले संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले को तफ्तीश शुरू की और जब पुलिस के पास पुख्ता जानकारी मिल गई।उसके बाद ही हमने एफआईआर दर्ज की है।मामले की तफ्तीश आगे की जा रही है और नियमबद्ध तरीके से आगे की कार्रवाई की जाएगी।मूल रूप से काजल हिंदुस्तानी राजस्थान के ब्राह्मण परिवार से हैं। उनका पूरा नाम काजल त्रिवेदी है। उनकी शादी गुजरात के सिंगला परिवार में हुई, जिसके बाद उनका सरनेम सिंगला हो गया और वह काजल सिंगला के नाम से फेमस हो गईं।
Post View : 63595





























