
वर्दी में अमिताभ गुप्ता बाकी सारे आरोपी
मुंबई : यस बैंक के आरोपी वाधवान ऐंड कंपनी की गिरफ्तारी के बाद आईपीएस अफसर अमिताभ गुप्ता को राज्य सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया गया है उनके ख़िलाफ़ राज्य सरकार ने जांच बिठाई है जिसकी रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सौंपी जाएगी।क
ल महाब्लेश्वर से दीवान हाउसिंग फाइनेंस के मालिक कपिल वाधवान और उसके परिवार को लाकडाउन नियमों का उल्लघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के बाद उसके पास एक लेटर मिला है जिसमें लिखा था कि इन 23 लोगों को एमरजेंसी हालात में उन जगहों पर उन प्रतिबंधित जगहों पर जाने दिया जाए जहां लाकडाउन के चलते लोगों को मना किया गया है यह पत्र आईपीएस अधिकारी गृह सचिव अमिताभ गुप्ता ने जारी किया था।

आरोपी कपिल वाधवान
कपिल वाधवान यस बैंक घपलेबाज़ी के मामले में ई-डी के समक्ष आरोपी है ई-डी ने उसे कई बार तलब किया लेकिन आईपीएस अफसरों से संबंध और रईसी की नशे बाजी में वह एक बार भी ई-डी के समक्ष पेश नहीं हुआ।
इस लेटर मे गुप्ता ने बताया कि यह सारे लोगों से उनके करीबी संबंध हैं जिसके बाद विपक्ष ने मौजूदा सरकार को घेरना शुरु कर दिया जिसके बाद अमिताभ गुप्ता को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है वहीं सत्ताधारी पक्ष की ओर से राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सफाई देते हुए मामले की जांच करने के लिए कहा जहकि नवाब मलिक ने मिताभ गुप्ता को सस्पेंड करने के संदर्भ में कहा कि सस्पेंड करने का काम पीएमओ के अधीन है।
Post View : 295690