
आर.डी.शिंदे
शाहिद अंसारी
मुंबई: तत्कालीन सेंट्रल रीज़न एडिशनल कमिश्नर आर.डी शिंदे उर्फ़ स्टेशन डायरी गुरु के चीटर दोस्त निसार इस्माइल वाघू के खिलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई न होने को लेकर शिकायतकर्ता सलीम नेवरेकर ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाते हुए याचिका दाखिल की है जिसकी सुनवाई 13 जून को होगी।
मामले की जानकारी देते हुए एडोकेट आसिफ़ नक़वी ने बताया कि अपनी याचिका में शिकायतकर्ता ने आरडी शिंदे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले में उनकी गैर कानूनी तरीके से दखल और दबाव बनाने की वजह से भाईखला पुलिस थाने ने आरोपी के खिलाफ़ किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है जिसको लेकर उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि इस मामले की जांच ऐसी एजेंसी से कराई जाए जिसमें दूर दूर तक आर.डी.शिंदे का दखल न हो।अपनी याचिका में शिकायकर्ता ने कोर्ट से इस बात की भी मांग की है कि आरोपी निसार इस्माइल वाघू द्वारा Bombay Leaks की ख़बर पर मुंबई पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्ज़ी अकाउंट बना कर जो कमेंट पोस्ट किए गए हैं उनको लेकर भी आरोपी या कमेंट पोस्ट करने वाले के खिलाफ़ भी मामला दर्ज किया जाए।

आर.डी शिंदे उर्फ़ स्टेशन डायरी गुरु के चीटर दोस्त आरोपी निसार इस्माइल वाघू
ध्यान रहे इस मामले में भाईखला पुलिस छानबीन कर रही है लेकिन शिंदे के दबाव और दखल के बाद पुलिस लाचार बनी बैठी है हालांकि शिंदे की शातिर दिमागी की वजह से राज्य सरकार ने उन्हें गिडचिरौली भेज दिया लेकिन सेंट्रल रीज़न में कार्यरत ईमानदार पुलिस वालों के अंदर शिंदे का खौफ़ अभी भी बरकार है।याचिकाकर्ता ने भाईखला पुलिस के खिलाफ़ इस बात को लेकर भी कार्रवाई की मांग की है कि आर.डी शिंदे ने हाईकोर्ट को गुमराह करते हुए कहा था कि उनके दोस्त आरोपी चीटर निसार इस्माइल वाघू के खिलाफ़ किसी तरह का धोखाधड़ी का मामला ही नहीं बनता इसलिए वह एफआईआर नहीं दर्ज की जाएगी।
ध्यान रहे जिस मामले में आरडी शिंदे ने अपने दोस्त धोखेबाज़ आरोपी निसार इस्माइल वाघू को बचाने के लिए जिन पुलिस वालो पर दबाव बनाया था और मामला न दर्ज करने के लिए कहा था उसी मामले में शिवड़ी कोर्ट के आदेश के बाद उसी भाईखला पुलिस थाने में उसी आफीसर ने मामला दर्ज किया जिसे आरडी शिंदे ने मना कर के रखा था।क्योंकि कोर्ट के आदेश के बाद आर.डी.शिंदे जज पर दबाव बनाने में नाकाम रहे इसलिए कोर्ट ने मामला दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।
शिंदे के शातिर दिमाग और पुलिस वालों पर दबंगई और दबाव का खौफ़ आज भी इतना है कि उनके गिडचिरौली भेजे जाने के बाद भी पुलिस वालों पर उनका दबदबा कायम है और आलम यह है कि उनके आरोपी चीटर दोस्त के खिलाफ भाईखला पुलिस किसी तरह की कार्रवाई करने से थर थर कांप रही है।
शिंदे को गडचिरौली भेजा गया है लेकिन शिंदे अभी भी ऐसे जैकपॉट की तलाश में लगातार मंत्रालय का चक्कर काट रहे हैं जो कि उनकी यह पोस्टिंग कैंसल करवा कर क्रीम पोस्ट दिला दे।ताकि वह मुंबई में ही रहकर पुलिस वालों पर अपना दबदबा बनाते हुए अपराधी छवी रखने वालों को शह देते रहें और इस आंड़ से उन्हें भरपूर मलाई खने का पूरा पूरा मौका मिलते रहे।चूंकि आर.डी.शिंदे का और आरोपियों का साथ चोली दामन का रहा है और इस साथ की वजह से वह जमकर मलाई खाते हैं बदले में उनके काले कारनामों पर पर्दा डालते हुए उन्हें अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की खुली छूट देते हैं।
इसी वजह से राज्य सरकार ने उन्हें गडचिरौली में भेजा है जहां मलाई खाने के संभावना बहुत ही कम है इसलिए वह इस पोस्टिंग पर अबतक तैनात नहीं हुए और लगातार उसे कैंसल कराने के फिराक़ में बड़े जैकपॉट की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं।
शिंदे की इस संवेदनशील जगह पर पोस्टिंग होते हुए भी उनका न जाना यकीनन राज्य के लिए चिंता का विषय है और नकस्लियों को खुली छूट देने जैसा है इस पोस्ट पर उनके ज़रिया अब तक जिम्मेदारी न संभालने की वजह से कहीं ऐसा न हो कि नक्सली इस बात का फाएदा उठा कर कहीं कोई हमला न कर बैंठे तब क्या होगा।
Post View : 31






























