
अंटाप हिल से गिरफ्तार किए गए आरोपी
शाहिद अंसारी
मुबंई:पांच सौ और हज़ार की पुरानी नोटों के साथ मुंबई पुलिस के दो पुलिस थानों ने पांच आरोपियों को गिरफ्तारी किया सेंट्रल रीज़न एडिशनल कमिश्नर आर.डी.शिंदे ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि मुंबई के अंटाप हिल पुलिस थाने के क्राइम पीआई राजेंद्रे सांगले की टीम ने 9380500 रूपए ज़ब्त किए जिसमें पांच सौ और हजार के पुराने नोट हैं।इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को कल रात में कलप्क नाका अंटाप हिल इलाके से गिरफ्तार किया है जिनके नाम रोहित राम बादल पाठक (23 साल) प्रवीण कांबले (55 साल)और आल्वीन बोर्डे (27 साल) है इनके पास से पुलिस ने एक वैगनार कार भी जब्त की है।
जबकि मुंबई के ताड़देव पुलिस थाने ने कल रात हाजी अली के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सायर माली (41 साल )और जयमीन व्होरा (34 साल) हैं पुलिस ने इनके पास से एक हजार और पांच सौ की एक करोड़ साठ लाख रूपए की पुरानी नोट ज़ब्त की है।शिंदे ने बाताया कि यह सारे ओरोपी इन पुराने नोटों को कमीशन बेसिस पर नए नोट में बदलवाने के लिए आए थे लेकिन पुलिस को इससे पहले जानकारी लग चुकी थी इसलिए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अंटाप हिल मामले में छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ है कि थाने इलाके धननजय पांडे नाम का वह शख्स है जिसने अंटाप हिल में गिरफ्तार किए गाए आरोपियों को पैसे दिए हैं जिसे पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस ने आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने सारे आरोपियों को ज़मानत पर रिहा कर दिया फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नोट को बदलने वाला वह शख्स कौन है।
Post View : 5