मुंबई: ज़मीन पर चोरी और डकैती को वारदातें आम हो चुकी हैं।लेकिन इस से भी दो हाथ आगे निकल कर जमीन के अंदर चोरों की रसाई हो चुकी है यही वजह है कि अब जमीन के अंदर भी कोई भी सामान या कोई भी मशीनें महफूज़ नहीं हैं ।
क्या आपको यह पता है कि MTNL यानी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड के जरिए पूरी मुंबई में जमीन के अंदर कॉपर के केबल के एक बड़ा जाल बिछाया गया है क्योंकि जब मोबाइल नहीं था तो यही mtnl लैंडलाइन आपके लिए सब कुछ थी।इसलिए जमीन के अंदर बिछाए गए केबल का बहुत ही महत्व था।मोबाइल आने के बाद धीरे धीरे लैंडलाइन यानी टेलीफोन का दौर खत्म हुआ ।
अब अहम सवाल यह है कि टेलीफोन का दौर जरूर खत्म हुआ लेकिन उसके लिए ज़मीन के अंदर बिछाई गई केबल का क्या हुआ ।
दरअसल मुंबई में एक गैंग है जो ज़मीन के अंदर के इन केबल को धीरे धीरे चोरी कर रही है और इस गैंग के सतह MTNL के कुछ अफसरान भी शामिल हैं यानी चोर चोर मौसेरे भाई वाला हिसाब किताब। यही वजह है कि मुंबई के कई इलाकों से यह गैंग बड़ी ही दिलेरी और बेफिक्री से जमींद के अंदर के केबल बड़ी ही महारत से साफ कर रही है और इसके लिए रात और दिन जबरदस्त मेहनत को जा रही है।
कुछ वीडियो और कुछ तस्वीरें हमारे हाथ लगी हैं जिसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं हो गा कि आखिर इस शहर में क्या हो रह है।यह धड़ल्ले से जमीन के अंदर s एकैसे केबल गायब कर रहे हैं इनका तरीका भी कमाल का है।यह मुंबई के वाकोला इलाके का है और आपको बता दें की इसमें खुद इसी इलाके के mtnl के अफसरान शामिल हैं।मतलब अंडरग्राउंड केबल चोरी करने वाली गैंग और यह चोर चोर मौसेरे भाई हैं।
आपको बता दें की इसी साल जून के महीने में मुंबई के माटुंगा पुलिस थाने ने एक ऐसी ही गैंग के खिलाफ FIR दर्ज की थी जो खुद को बीएमसी कर्मचारी बता कर बाबा साहेब अम्बेडकर रोड से लेकर दादर टीटी सर्कल तक 200 मीटर को MTNL की कॉपर वायर चोरी करते हुए गिरफ्तार किए गए थे।
हमने इस बारे में MTNL के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दीपक मुखर्जी से बेटा चीत की उन्होंने बताया कि हम अब इस चोरी से बचने के लिए बेहतर डॉक्यूमेंटेशन पर ध्यान रखते हैं और पता चलने पर fir भी दर्ज कराते रहते हैं।
आपको बता दें को केबल चोरी की इस तरह की वारदातें जो धड़ल्ले से अंजाम दी जा रही हैं उसकी वजह से मुंबई में मुंबई में 10 लाख से भी ज्यादा लैंडलाइन फोन बंद हैं और उनके बारे में MTNL को कोई फिक्र नहीं।और दूसरी सब से हैरानी की बात यह है कि मुंबई में बिछाई गई इस केबल का MTNL के पास कोई रिकॉर्ड तक नहीं है।
Post View : 28454