
दूकान कब्ज़ा मारू गैंग के मास्टरमाइंड आरोपी इशाक शेख और उसकी पत्नी राबिया शेख
मुंबई : हाल ही में कुलाबा पुलिस थाने की हद में अतर व्यापारी की दुकान पर कब्ज़ा करने की नाकाम कोशिश के बाद दुकान खाली कराने का ठेका लेने वाले कुलाबा पुलिस थाने के कुछ पुलिसकर्मियों को सीनियर अफसर की फटकार के बाद न केवल दुकान कब्ज़ा मारू गैंग के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करनी पड़ी बल्कि दुकान में घुसने की कोशिश पूरी तरह से नाकाम हो गई लेकिन ताज़ा जानकारी में यह बात सामने आई है की दुकान कब्ज़ा मारू गैंग फिर से सक्रीय होते दिखाई दे रही है।
Bombay Leaks के हाथों लगी कुछ अहम जानकारी में यह खुलासा हुआ है की आरोपी इशाक शेख और उसकी पत्नी राबिया शेख फिर से दुकान का ताला तोड़ कर दुकान पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके लिए मुंबई के शालीमार होटल में एक मीटिंग भी हुई है मीटिंग में यह तय पाया गया है की सुबह तड़के जब पूरी मुंबई सो रही होगी उसी दौरान कुलाबा स्थिति अतर व्यापारी अय्यूब शेख की दुकान का ताला तोड़ कर धावा बोल दिया जायेगा और उस दौरान पुलिसिया सेटिंग ऐसी रहेगी की पुलिस थाने से इस मामले को सिविल डिस्प्यूट बता कर अतर व्यापारी पीड़ित को कोर्ट का रास्ता दिखाया जाए और चक्कर कटाया जाए गा।
आपको बता दें की हाल ही में इस वारदात के बाद पहले पुलिस दुकान कब्ज़ा मारू गैंग के साथ खड़ी रही लेकिन जब सीनियर अफसर को यह बात पता चली तो पुलिस थाने पर तेल पानी लेकर चढ़ाई हो गई मजबूरन दुकान कब्ज़ा करवाने का ठेका लेने वाले पुलिस को मुंह की खानी पड़ी हैरानी इस बात की कि पुलिस ने एफआईआर की खानापूरी की और सिर्फ चार लाइन में ही पीड़ित व्यापारी का बयान लिखकर मामला खत्म कर दिया जबकि इस पूरी वारदात में कई लोग शामिल थे और इसकी बकायदा प्लानिंग की गई थी इस मामले में एक वकील भी शामिल है।लेकिन कुलाबा पुलिस ने किसी को भी न तो गिरफ़्तार किया और न ही संगीन धाराएं लगाई जिसकी वजह से आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।
पीड़ित व्यापारी ने इस बारे में कुलाबा पुलिस थाने समेत आला अफसरान से शिकायत करते हुए बताया की 22 दिसंबर को कई आरोपियों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ कर कई सामान लेकर रफू चक्कर हुए और यह सारी वारदात को वीडियो भी मौजूद है इसलिए पुलिस ने खानापूरी करने के लिए जो मात्र कुछ लाइन का बयान लिया है उसे इसमें जोड़ा जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Post View : 84484