• मुंबई सपा के बड़े नेता का भतीजा है आरोपी आज़मी-गोवा एनसीबी के दफ्तर में हाजिर होने का मिला न्योता।
मुंबई ब्यूरो | बॉम्बे लीक्स
मुंबई : एनसीबी के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में मुंबई, महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता के भतीजे अबू असलम कासिम आज़मी को समन जारी किया है।
दरअसल सुफ़्रान लकड़ावाला ड्रग्स मामले में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की गोवा टीम ने अबू असलम कासिम आज़मी नामक शख्स को समन भेजकर हाजिर होने का आदेश जारी किया है। शनिवार को सपा के इस भतीजे को गोवा एनसीबी के दफ्तर में पेश होना है। आरोपी अबू असलम कासिम आज़मी समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता का भतीजा बताया जा रहा है।जिसे गोवा एनसीबी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया।
नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अबू असलम कासिम आज़मी को समन और पूछताछ करने की पुष्टि करी है। जांच के दौरान आज़मी पर तस्करी में शामिल होने के कुछ सुराग।मिलने के बाद एनसीबी ने समन जारी किया है।
एनसीबी के आला अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई को मीरा रोड इलाके से गिरफ्तार किए गए एक हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्कर सुफ़्रान लकड़ावाला ने पूछताछ में अबू असलम कासिम आजमी का नाम लिया है। बताया कि अबू असलम भी उसके साथ ड्रग्स के कारोबार में बराबरी का भागीदार है।जिसके बाद एनसीबी ने एनसीबी ने अबू असलम को समन भेजा है।आरोपी अबू असलम इसके पहले भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुका है।जिसे 2017 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी करने के मामले में ही गिरफ्तार किया था।
दरअसल बीते 8 जुलाई को सुफ्रान लकड़ावाला को कोकीन ड्रग्स के साथ मीरा रोड से गिरफ्तार किया गया था।जिसके बारे में खबर है कि सुफ़्रान लकड़ावाला बॉलीवुड और मुंबई के कुछ बड़े उद्योगपतियों को कई सालों से ड्रग्स सप्लाई करता है। यही नही प्राप्त सूत्रों के मुताबिक सुफ्रान लकड़ावाला का ड्रग्स कनेक्शन दाऊद इब्राहिम के पार्टनर कैलाश राजपूत से भी जुड़ा हुआ है। फिलहाल एनसीबी इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है।
Post View : 54745