शाहिद अंसारी
मुंबई: जिस निलिंबत एमएलए रमेश कदम ने भाईखला जेल के बाहर पुलिस वालों को जमकर गालियां दी और पुलिस वाले वर्दी में लाचार दिखाई दे रहे थे वही रमेश कमद को जब नागपाड़ा पुलिस ने मजबूरन गिरफ्तार किया तो उसके तेवर पहले से कम नहीं थे उस दौरान जेल से हॉस्पिटल ले जाने के लिए उसे एल के इंस्पेक्टर थे लेकिन यहां तो पूरा पुलिस थाना उसकी जी हुजूरी में लगा हुआ था उसके साथ उसके चमचे भी पुलिस थाने में मौजूद थे।
रमेश कदम जिसे नागापड़ा पुलिस ने कल गिरफ्तार करने का नाटक किया था वह दरअसल गिरफ्तारी की आड़ में उसका स्वागत किया गया जैसे ही नागपाड़ा पुलिस ने उसे भाईखला जेल से गिरफ्तार किया उसके बाद से ही रमेश कदम के चमचों का पुलिस थाने में को किसी आरोपी के जैसे नहीं बल्कि बादशाह के जैसे पुलिस थाने में स्वागत किया गया गिरफ्तारी के बाद से ही नागपाड़ा के दबंग सीनियर पीआई संजय बसवत उसकी जी हुजूरी करते हुए अपने केबिन में बहुत ही सभ्य तरीके से बिठा कर उसका वाइस सैंपल ले रहे थे।तकरीबन 1 घंटे केबिन में तोता मैना के जैसे वाइस सैंपल लेने के बाद सीनियर पीआई खुद उसकी स्कॉडिंग करते हुए शिवड़ी कोर्ट ले गए और वहां से एक दिन की पुलिस हिरात में मिलने के बाद वापस पुलिस थाने ले आए।रमेश कदम अपनी जेल वाली स्टाइल मे अपने हाथों में फाइलों के बंच लिए पुलिस थाने आया और कोर्ट मे भी उसने अपनी बहेस खुद की।
Post View : 13