मुंबई: मुंबई के डोंगरी इलाके में मौजूद बहुमंजिला अवैध इमारत इकॉनॉमिक हाउस को लेकर एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है आपको बता दें यह मिल्कियत एक महिला का मालिकाना हक है जो की विदेश में रहती है कहा यह भी जा रहा है की महिला की मौत हो चुकी है जिसका फायदा उठा कर उसके एक बेटे ने अवैध निर्माण करने वाले कुखियात महबूब सोरठिया के साथ इसका अवैध निर्माण किया क्योंकि मामला दर्ज होने के बाद से इस इमारत की मालकिन को पुलिस ने कई बार तलब किया लेकिन वह कभी पुलिस थाने ही नहीं आई जबकि उसका आरोपी बेटा जिसने यह अवैध निर्माण किया है उसने पुलिस को लम्बे समय तक लॉलीपॉप दिया लेकिन वह कभी भी बिल्डिंग की मालकिन यानी उसकी मां को पुलिस थाने लाने में नाकाम रहा इससे यह भी कयास लगाया जा रहा है की बिल्डिंग की मालकिन की मौत हो चुकी है जिसका फायदा अवैध निर्माण करने वालों ने बीएमसी की मिली भगत से जमकर उठाया था कारण है की देखते देखते यह बिल्डिंग 4 माले के बाद 12 माले अवैध रूप से ठोक दिया गए।
बिएमसी ने खानापूरी करते हुए नोटिस जारी किया लेकिन बावजूद इसके काम कभी बंद नहीं बल्कि और तेज़ी से यह अवैध निर्माण होते रहा यहां तक एफआईआर भी दर्ज की गई लेकिन अवैध निर्माण करने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ा और अब आलम यह है की इस अवैध निर्माण बिल्डिंग में अवैध रूप से रहवासियों को भेड़ बकरियों की तरह ठोस दिया गया है जो कभी भी बड़े हादसे का शिकार होसकती है क्योंकि अवैध रूप से निर्माण की गई यह बिल्डिंग मात्र लोहे की बीम के सहारे बनाई गई है जो कभी भी टूट सकती है और सैंकड़ों लोग मौत के मुंह में जा सकते हैं।
Post View : 85309