बॉम्बे लीक्स
दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से एसीबी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।खबर है कि एनसीबी की जांच टीम को अमानतुल्लाह के करीबी कौशर आलम सिद्दीकी के बारे में बड़ी जानकारियां हाथ लगी है। कौशर आलम के बारे में खबर है कि वो आप विधायक अमानतुल्लाह का बगमैन माना जाता है।
कौशर आलम अमानतुल्ला खान के अवैध कामो के लिए फंडिंग करता था।हालांकि करीबी कौशर इमाम सिद्दिकी उर्फ लड्डन फरार हो गया है।लेकिन उसके घर से बरामद हुए कैश और हथियारों के साथ मिली लाल डायरी ने कई राज उगल दिए है।
गौरतलब है कि दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुसीबतें एसीबी की जांच के बीच बढ़ती जा रही है।आप विधायक को एनसीबी ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।वही एसीबी की जांच में कई अहम खुलासे हुए है।एसीबी और दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्ला खान के करीबी क़ौसर आलम के घर छापा मारकर कैश हथियारों के अलावा दो लाल डायरी भी बरामद की थी।
बताया जा रहा है कि लाल डायरी में लिखे राज़ ने अमानतुल्ला खान की मुश्किलें और बढ़ा दी है।वही दूसरी तरफ खबर यह है कि एसीबी को आप विधायक ने घर से एक चादर भी बरामद की है, आरोप है कि रेड से पहले इस पर कैश और हथियार मौजूद थे, जिन्हें हटा दिया गया। इस संबंध में अमानतुल्लाह खान के करीबी और बगमैन कहे जाने वाले कौसर इमाम सिद्दकी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
दरअसल दिल्ली पुलिस और ACB की टीम ने कौसर आलम के घर से रेड के दौरान 12 लाख कैश और अवैध हथियार साथ में कारतूस बरामद के साथ साथ 2 लाल डायरी भी बरामद की थी।बताया जा रहा है कि अब उस डायरी के माध्यम इसे एसीबी को गहन सुराग हाथ लग रहे है।वही कौशर इमाम के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है कि लाल डायरी में पैसों के लेन देन का काफी ज़िक्र किया गया है।
जांच में खबर सामने आई है कि आलम अमानतुल्ला का बगमैन है।जोकि उनके अवैध कामों के लिए फंडिंग का काम काज देखता था।बता दे कि बीते शनिवार को ACB की टीम ने अमानतुल्लाह के करीबी और AAP के वार्ड प्रेसिडेंट कौशर आलम सिद्दीकी के घर छापा मारकर 12 लाख कैश और एक बिना लाइसेंस की पिस्टल, कारतूस बरामद किये थे।
सूत्रों से खबर है कि कौशर आलम के घर से बरामद हुई एक लाल डायरी को सीज कर दिया गया है।इस लाल डायरी में करोड़ों के लेन-देन का जिक्र है। डायरी में अमानतुल्लाह खान को करोड़ों रुपए दिए जाने का जिक्र है।इसके साथ ही डायरी में गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश में भी भेजे गए पैसों का जिक्र है। लाल डायरी में दुबई और सऊदी अरब से आए पैसों के बारे में भी लिखा गया है। जांच टीम इस संबंध में अमानतुल्लाह से पूछताछ कर रही है।
फिलहाल, कौशर आलम सिद्दीकी उर्फ लड्डन फरार चल रहा है। दिल्ली पुलिस और एसीबी की टीम कौशर की तलाश कर रही है।कौशर आलम सिद्दीकी पर दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है। बताते हैं कि पुलिस को उसकी लास्ट लोकेशन तेलंगाना में मिली है।हालांकि अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कहा है कि AAP विधायकों को बिना सबूत के गिरफ्तार किया जा रहा है।
अमानतुल्लाह खान के घर से कुछ नहीं मिला।ना पैसा, ना हथियार। दावा किया है कि ये सवाल उठता है कि अमानतुल्लाह खान के घर से कुछ ना मिलने पर भी गिरफ्तारी क्यों हुई।कहा कि यह जांच 3 साल से चल रही है।आप ने सवाल उठाया है कि दिल्ली एसीबी क्यों नही बताती है कि अब तक कि जांच में उसे क्या मिला।
Post View : 64383