बॉम्बे लीक्स, दिल्ली
विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक ने गुरुवार को एक बहुत ही चौंकाने वाला फैसला लिया है। इसने एक ही झटके में टीवी न्यूज चैनलों पर विभिन्न तरह के शो करने वाले 14 एंकरों का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।इंडिया गठबंधन के इस फैसले को लेकर भाजपा समेत संपूर्ण सरकार अनुकूल काम करने वाले पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
दिल्ली में शरद पवार के निवास हुई विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक में गोदी मीडिया और गोदी एंकर्स का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पास किया गया।प्रस्ताव में टेलीविजन से जड़े 14 टीवी पत्रकारों की लिस्ट जारी की गई। कहा गया है कि इनके टीवी शो में उनके मीडिया प्रतिनिधि या प्रवक्ता हिस्सा नहीं लेंगे। इसपर अब राजनीति और विरोध तेज हो गया है। बीजेपी ने इसकी निंदा की है, वहीं न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) ने गठबंधन से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। 14 एंकर्स की यह लिस्ट गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग के बाद सामने आई। मीटिंग में तय किया गया था कि कमेटी अपना मीडिया ग्रुप तय करेगी। साथ ही ये भी फैसला लेगी कि किन टीवी एंकर्स के शो में I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे।इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘हमने कुछ एंकर्स की लिस्ट बनाई है।उनके टीवी शो और इवेंट का बहिष्कार किया जाएगा।हम उनकी नफरत भरी चीजों को आगे नहीं बढ़ाना चाहते जो समाज को खराब कर रही हैं।कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और विपक्षी गठबंधन की मीडिया समिति के सदस्य पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘रोज शाम पांच बजे से कुछ चैनल पर नफरत की दुकानें सजाई जाती हैं।हम नफरत के बाजार के ग्राहक नहीं बनेंगे। हमारा उद्देश्य है नफ़रत मुक्त भारत।कहा, ‘‘बड़े भारी मन से यह निर्णय लिया गया कि कुछ एंकर के शो और कार्यक्रमों में हम भागीदार नहीं बनें।हमारे नेताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां, फेक न्यूज़ से हम लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे।लेकिन समाज में नफ़रत नहीं फैलने देंगे।मिटेगी नफ़रत, जीतेगी मुहब्बत। वहीं न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NDBDA) ने कहा कि बहिष्कार का यह फैसला एक खतरनाक मिसाल साबित होगा। यह लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है।वहीं, बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन के इस फैसले की तुलना इंदिरा गांधी सरकार के दौरान लगाए गए आपातकाल से की है।एनबीडीए ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन की मीडिया समिति के निर्णय ने एक खतरनाक मिसाल कायम की है। भारत की कुछ शीर्ष टीवी समाचार हस्तियों द्वारा संचालित टीवी समाचार शो में भाग लेने से विपक्षी गठबंधन के प्रतिनिधियों पर प्रतिबंध लोकतंत्र के लोकाचार के खिलाफ है।india गठबंधन की ओर से जारी 14 एंकरों की सूची में ऐसे एंकर है जोकि सत्ता से सवाल न करके विपक्ष पर हमलावर रहते है।ऐसे में इन एंकर के प्रोग्राम से india गठबंधन दूरी बनाकर रखेगा वो एंकर है… अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नाविका कुमार, प्राची पाराशर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी,और सुशांत सिन्हा।14 एंकर्स के बहिष्कार के बाद सत्ताधारी भाजपा सरकार ने विपक्ष के इस कदम की निंदा की। पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता और सांसद अनिल बलूनी ने एक बयान जारी कर कहा कि विपक्षी दलों ने अपनी दमनकारी, तानाशाही और नकारात्मक मानसिकता का प्रदर्शन किया है।बलूनी ने कहा कि भाजपा ऐसी विकृत मानसिकता का कड़ा विरोध करती है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाती है।
Post View : 65249