बॉम्बे लीक्स , दिल्ली
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी नेता दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गहराता जा रहा है। इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दानिश अली से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर गले लगाया था और उन्हें अपना समर्थन दिया।हालांकि राहुल गांधी और बसपा नेता दानिश अली की मुलाकात को लेकर बसपा ने जहां शुक्रिया कहा तो ,वही कांग्रेस की मंशा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए।
गौरतलब है कि बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में बीएसपी सांसद दानिश अली से उनके निवास पर मुलाकात की थी।इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में असमानता, बेरोजगारी, निचली जातियों ओबीसी और आदिवासियों के प्रति भेदभाव कई मुद्दे हैं पर इनसे ध्यान हटाकर भाजपा लोगों के सामने अलग ही जाल बुन रही है ताकि लोग सरकार से सवाल न पूछ सकें। राहुल गांधी ने कहा कि बिधूड़ी के बहाने भाजपा ध्यान बांट रही है। राहुल गांधी ने कहा कि देश के असल मुद्दे गायब हैं। एक देश, एक चुनाव इसी ध्यान भटकाने वाली टैक्टिक्स का हिस्सा है।कांग्रेस नेता ने रमेश बिधूड़ी की अभद्रता का भी जिक्र किया और कहा भाजपा असल मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ सकती इसलिए बिधूड़ी जैसे लोग बयानबाजी करते हैं, एक साथ चुनाव कराने और देश का नाम बदलने की बात करते हैं, यह सब असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है।राहुल ने कहा कि हमने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा, और सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर और हमें अपनी कहानी बनाने की अनुमति नहीं देकर चुनाव जीतती है और इसलिए हमने कर्नाटक में क्या किया, हमने चुनाव इस तरह से लड़ा कि भाजपा अपनी कहानी को परिभाषित ही नहीं कर सकी। आज आप जो देख रहे हैं, बिधूड़ी, और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे, ये सब भाजपा जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।वहीं इस मामले को लेकर बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और वो इस स्थिति में हैं कि अपनी पार्टी के सांसद का बचाव कर सकें।राहुल गांधी की हमदर्दी के लिए शुक्रिया, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि जैसे वे राजस्थान में हमारे विधायकों को डाका डालकर तोड़कर ले गए।जबकि हम समर्थन कर रहे थे।ऐसा ही उन्होंने मध्य प्रदेश में भी किया।कहीं वो इस बार भी ऐसा ही करने की तो नहीं सोच रहे। जबकिं राहुल गांधी ने एक्स पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान।वहीं, दानिश अली ने कहा था, “राहुल गांधी मेरा हौसला बुलंद करने आए। उन्होंने कहा खुद को अकेला मत समझिए।इस देश का हर व्यक्ति जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है वो आपके साथ है।
Post View : 63259