बॉम्बे लीक्स ,मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के रतलाम के पास फिर बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां दुरंतो एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि रतलाम और गोधरा के बीच यह हादसा हुआ है। हादसे के सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दुरंतो एक्सप्रेस यहां पटरी से उतर गई है लेकिन अभी तक जनहानि का कोई समाचार नहीं है।रेलवे की तरफ से फिलहाल यात्रियों को सुरक्षित होने की खबर है।फिलहाल दिल्ली- मुंबई रेलवे ट्रैक करीब बंद है।ट्रैक को चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।कई महत्वपूर्ण ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर खड़ी हैं। राहत टीमें जल्द ट्रैक को शुरू कराने की कोशिश में जुटी हैं।
गौरतलब है कि रतलाम रेल मंडल में दाहोद के पास भारी बारिश के कारण एक चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिर गई। इस वजह से ट्रेन संख्या 12494 दर्शन एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी हो गया।इंजन के बेपटरी होने से दिल्ली मुंबई रेल मार्ग बाधित हो गया है। रेलवे प्रशासन ने रतलाम से मेडिकल ट्रेन और एक्सीडेंट रीलीफ ट्रेन मौके के रवाना कर दी है। दूसरी ओर, बड़ौदा से भी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच रही है।अब रतलाम से राहत ट्रेन रवाना करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब पौने सात बजे हुए। रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। ट्रेन संख्या 12494 दर्शन एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से महाराष्ट्र के मिराज जंक्शन तक जाती है।ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से रात 9:40 पर रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 1 बजे मिराज पहुंचती है। इस बीच यह ट्रेन 1700 किमी से ज्यादा का सफर तय करती है. ये एक्सप्रेस 15 जगहों पर रुकती है। ये दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से होती हुई महाराष्ट्र पहुंचती है। हजरत निजामुद्दीन से रवाना होने के बाद यह ट्रेन कोटा, रतलाम, बड़ौदा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण जंक्शन, लोनावाला, पुणे, जेजुरी, सतारा, करद, सांगली होते हुए मिराज पहुंचती है।रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रतलाम मंडल के रतलाम और दाहोद सेक्शन में ट्रेन नंबर 12494 हजरत निजामुद्दीन-मिराज एक्सप्रेस के कोच और इंजन डिरेल हो गए। जानकारी होते ही रतलाम मंडल के अधिकारी रेस्टोरेशन के लिए साइट पर पहुंचे. कोई जनहानि नहीं हुई है. रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है और ट्रेन ऑपरेशन से संबंधित काम चल रहे हैं।
Post View : 58746