बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद इब्राहिम उर्फ यूसुफ रजा बताया जा रहा है।यूसुफ को उस समय गिरफ्तार किया गया जब एयरपोर्ट पर उसके कागज़ों की जांच की जा रही है।हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही की गई।लेकिन एयरपोर्ट सूत्रों और मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक यूसुफ का फर्जी वाड़ा सामने आया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शख्स को इससे पहले साल 2018 में भी गिरफ्तार किया गया था।यूसुफ पर वो 2006 के दंगे में शामिल था।जिसके बाद वांटेड होने के आरोप में फरार यूसुफ को जुलाई 2018 में विदेश से लौटते समय मुंबई एयर पोर्ट से गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक यूसुफ 5 जुलाई 2006 में कोटर गेट पुलिस स्टेशन निर्माण से जुड़े दंगों का प्रमुख आरोपी भी है।जोकि मामला दर्ज होने के बाद से वो 2006 के बाद से फ़रार था।जिसके बाद पुलिस ने जुलाई 2018 में यूसुफ के खिलाफ लुक आउट कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया था।जिसका परिणाम यह हुआ कि उसको सऊदी अरब से लौटते समय मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।इसके बाद जमानत पर बाहर आकर उसने स्वयं का फर्जी पासपोर्ट बनवाकर सरकार और एजेंसी को धोखा दे रहा था।आरोप के चलते यूसुफ लीगल पासपोर्ट से कोसो दूर था।ऐसे में उसने फर्जी नाम और पटे पर पासपोर्ट बनवा लिया।उसुफ़ ने फर्जी पासपोर्ट भोपाल के जहांगीराबाद के पते पर बनवाया हुआ है।लेकिन इस फर्जी पासपोर्ट के जरिये विदेश यात्रा पर निकलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के बाद अब मोहम्मद यूसुफ उर्फ यूसुफ रजा के विरुद्ध 420,465,468, 471,पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है।वही अब यूसुफ की होने वाली गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों के अलावा मुंबई पुलिस इस पूरे भोपाल से बने फर्जी पासपोर्ट मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है।पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यूसुफ के फर्जी कागजात की जांच करने वाला अधिकारी कौन था।पुलिस को शक है कि इस खुलासे से कई बड़े राज़ सामने आ सकते है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूसुफ के फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार होने की पुष्टि किया है।बताया जा रहा है कि यूसुफ पर मुंबई से सटे भिवंडी के साल 2006 के दंगों के मुख्य आरोपी के विरत आस पास के थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।फिलहाल अब पुलिस इस मामले में जांच प्रकिर्या को आगे बढ़ा रही है।
Post View : 87514