बॉम्बे लीक्स ,दिल्ली
दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 30 से एक महिला वकील की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें महिला को मृत अवस्था मे बाथरूम में पड़ा पाया गया, जबकि घर बाहर से बंद था। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर महिला के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं इस मामले में मृतक महिला वकील रेनू सिन्हा की हत्या को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।महिला वकील की हत्या उनके ही पति नितिननाथ सिंह ने ही की थी। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच उनकी अपनी कोठी को बेचने को लेकर विवाद चल रहा था।
गौरतलब है कि नोएडा कोतवाली सेक्टर-20 के सेक्टर-30 में हुई यह घटना रविवार की है। सुबह से ही दोनों पति पत्नी के बीच उनकी कोठी बेचने के विवाद पर बहस चल रही थी। इस बीच सुबह 10 से 11 के बीच में यह बहस इतनी बढ़ी कि गुस्से में आकर महिला वकील रेनू के पति ने तकिए से उसका दम घोंट कर गला दबाकर हत्या कर दी।इसके बाद जब आरोपी पति को होश आया कि घर देखने के लिए एक ब्रोकर आने वाला है। थोड़ी देर में ब्रोकर घर देखने आने वाला था, तो पति नितिननाथ ने घर के बेडरूम में बने बाथरूम में शव को छिपा दिया।ब्रोकर के जाने के बाद जब आरोपी पति ने बाथरूम खोलकर देखा तो रेनू की मौत हो चुकी थी। रेनू के नाक व कान से खून निकल रहा था।इसके बाद सीसीटीवी से जांच में सारा मामला सामने आ गया।पुलिस ने आनन फानन में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पति नितिन 4.5 करोड़ रुपए में कोठी बेचकर लंदन भागने की फिराक में था।आरोपी नितिन ने बताया कि रेनू घर को बेचना नहीं चाहती थी। मकान की स्थिति काफी जर्जर थी। मैं इसे बेचकर सेक्टर-26 में मकान लेना चाहता था। 3 महीने पहले मैंने ब्रोकर से संपर्क किया और मकान बेचने के लिए क्लाइंट को ढूंढने के लिए कहा। मैंने मकान का सौदा कर दिया, लेकिन ये बात रेनू को नहीं बताई। रविवार को जब ये बात रेनू को बताई, तो कहासुनी के बाद ऐसी घटना हो गई।पुलिस के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 20 थाने की पुलिस को एक कॉलर ने कॉल कर बताया कि उनकी बहन रेणु सिंह (61) जो पेशे से वकील हैं, और सेक्टर 30 में रहती हैं, वह दो दिनों से उनका कॉल नहीं ले रही है। इसकी सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।लेकिन घर पहुँचने पर पुलिस को घर बाहर से बंद मिला।इसके बाद महिला वकील के भाई की मौजूदगी में पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया तो महिला वकील बाथरूम के अंदर मृत अवस्था मे पड़ी मिली।पुलिस के मुताबिक महिला के कान से खून निकलने के निशान भी पाये गए।
Post View : 68539