
मुंबई पोर्ट अथारिटी से चोरी करने वाली गैंग का सरगना सुहैल रफाई
मुंबई: मुंबई पोर्ट अथारिटी से बड़े पैमाने पर कबाड़ चोरी का मामला सामने आया है इस मामले में कई विभाग में शिकायत की गई है जिसमें मुंबई पुलिस,कस्टम विभाग,कस्टम इंटलीजेंस, मुंबई पोर्ट अथारिटी,मुंबई पोर्ट अथारिटी इंटलीजेंस को इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।दर असल अरब सागर में ऑयल माफियाओं का एक ऐसा ग्रुप है जो स्लज ऑयल की आड़ में न केवल ऑयल की तस्करी करता है बल्कि उसकी आड़ में अरब सागर और मुम्बई पोर्ट अथारिटी का बड़े पैमाने पर लाखों करोड़ों की चपत लगाते हुए कई कीमती धातु गायब कर रहे हैं।इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है की जल्द ही उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो ऐसे सिंडिकेट क्राइम का हिस्सा हैं।
जानकारी के मुताबिक जयान इंपैक्स के डायरेक्टर सुहैल रफाई और फहीम मारने दिनांक 8.04.2023 को एमबीपीए एरिया 10/11 आईडी विलचीफ 1 जहाज से लैंडिंग परमीशन लेकर एमएस एंटीना और ओल्ड वायर 0.3 मेट्रिक टन यानी 300 किलो कबाड़ मास्टर और एजेंट से लिए गए पत्र से लैंडिंग प्रमीशन लेकर उसे जहाज से लेकर 10/11 आई डी में स्टोर कर लिया उन्होंने पीएफएसओ (प्रिंस्पल कमिश्नर ऑफ कस्टम जनरल प्रिवेंटिव सर्विस न्यू कस्टम हाउस) से पक्का परमीशन के लिए मास्टर और एजेंट लेटर इकट्ठा कर के जमा किया उस मास्टर और एजेंट लेटर पर 0.3 मेट्रिक टन लिखा हुआ था जिसको इन लोगों ने 0.3 के बीच में प्वाइंट को व्हाईटनर लगा कर उसे 3 मेट्रिक टन कर दिया यानी 300 किलो को सीधा 3000 किलो में बदल दिया यह हेराफेरी 10.04.2023 को अंजाम दी गई।

वैभव शाह जुबिलेंट एमप्रो कंपनी का कर्मचारी जो सिंडिकेट का सदस्य है
दिनांक 11.04.2023 को इन लोगों को पीएफएसओ (प्रिंस्पल कमिश्नर ऑफ कस्टम जनरल प्रिवेंटिव सर्विस न्यू कस्टम हाउस) से परमीशन मिल गई जिसके बाद 11.04.2023 की रात को एमबीपीए का माल मुद्दा जो की एमबीपीए की जगह में रखा हुआ था जो बहुत ही महंगी धातु थी उसे इकट्ठा कर के हाइड्रा की मदद से माल मुद्दे को 11 आई डी में ले जा कर रख दिया संभव है की इस महंगी धातु में कुछ घातक धातु भी हो सकती है।
दीनांक 12.04.2023 दूसरी शिफ्ट में सीआईएसएफ, शेड मैनेजर,कस्टम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर उन्हें बताया की यह जो माल रखा है वह हम ने विलचीफ 1 जहाज़ से उतारा है और कस्टम से पासआउट ले लिया है।विलचीफ 1 जहाज़ से जो माल उतारा गया उसका वजन केवल 240 किलो था उस वजन की कांटा पवती जुबिलेंट एमप्रो कंपनी में जमा कर दी।
12.04.2023 की शाम 4:00 बजे विलचीफ 1 जहाज़ से जो माल लिया था वह ट्रक नंबर MH 01 EE 4234 से लोड कर के वजन करा दिया जिसका वजन 240 किलो था उसके बाद बाकी चोरी का बचा हुआ माल था उन्होंने उसी ट्रक में लोड किया और 4:39 मिनट पर उन्होंने उसका कांटे पर वजन कराया जो की 4980 किलो था।चोरी किया गया यह माल मुंबई पोर्ट अथारिटी का था।
पीएफएसओ (प्रिंस्पल कमिश्नर ऑफ कस्टम जनरल प्रिवेंटिव सर्विस न्यू कस्टम हाउस) के पक्के परमीशन प्वाइंट नम्बर 1 में यह स्पष्ट लिखा है की परमीशन लिए गए माल की मात्रा और जहाज़ से उतारे गए माल की मात्रा में अगर थोड़ा भी फर्क है तो उसके लिए संबंधित अफसर को तत्काल जानकारी देनी होती है।चूंकि यहां एक बड़ी प्लानिंगनके तहेत चोरी की वारदात अंजाम देना है तो इसके लिए सब गुपचुप तरीके से चोरी की जा रही है।इसमें कंपनी जुबिलेंट एमप्रो कंपनी का एक आला उहदेदार वैभव शाह की मिली भगत की आशंका जताई जा रही है जो की यह एक सिंडेकेट क्राइम है और यह कई सालों से करते चले आ रहे हैं जयान इंपैक्स की ऐसी और भी कई कांड जल्द ही प्रकाशित किए जाएंगे इसके साथ साथ जल्द ही Bombay Leaks पर पढ़ें ।
Bombay Leaks पर अगली खबर पढ़ें
डामर गली का बंटी भाई कौन है जिस से कांप उठते हैं गली के लोग
डामर गली का उभरता हुआ दादा जो उंगली काटने का खौफ दिलाता
गोदी में जल्द ही चलेगी गुंडई बंटी भाई उर्फ नल्ले हाजी मस्तान की
गोदी के गेट पर बंटी भाई उर्फ नल्ले हाजी मस्तान की अब होगी वसूली
बंटी भाई का वादा अब उसकी टच में हैं मुंबई के एक्सपायरी डेट के दादा
बंटी भाई का वादा ऑरेंज गेट से तेल और कबाड़ से करेंगे लाखों करोड़ों की वसूली
Post View : 85776