बॉम्बे लीक्स ,महारास्ट्र
मुंबई : महाराष्ट्र में पहली बार सब-वेरिएंट BA.4 के चार और कोरोना वायरस के ओमीक्रांन वेरिएंट के BA.5 के तीन केस मिलने के बाद खौफ बढ़ता जा रहा है।जिसके बाद न सिर्फ सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगो से मास्क उपयोग पर ज़ोर दिया बल्कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अमल।करने पर बल दिया है।वही संरक्षक मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख ने महाराष्ट्र में फिर से कोरोना प्रतिबंध लगाने की चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि राज्य में दैनिक कोरोना मामले एक हजार से अधिक पहुंच जाते हैं, तो एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
दर्ज आकंडो के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 529 नए मामले सामने आ चुके है।हैरत वाली बात यह है कि महाराष्ट्र में कोरोना केसों में हो रही बढ़ोतरी के साथ साथ ओमिक्रोन के बेहद संक्रामक BA.4 और BA.5 वेरिएंट के मरीज भी सामने आए है।जिसके बाद सरकार बेहद समहत हो।चुकी है। राज्य सरकार ने सख्त हिदायत बरतने की अपील करते हुए कहा है कि राज्य के जिन जिलों में कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है, वहां के लोग ज्यादा सावधान रहें और मास्क पहनकर रखें।
पिछले महीने राज्य में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई थी।अब बदले हालात में सरकार फिर से सतर्कता बरतने पर जोर दे रही है। अधिकारियों को भी संक्रमण रोकने के निर्देश दिए गए हैं।महारास्ट्र राज्य में इस समय B.A. 4 के चार मरीज तो B.A. 5 के 3 मरीज सामने आए है।जिसके बाद इस वेरियंट का आंकड़ा सात पर पहुंच गया है। राहत की बात ये है कि किसी में भी गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं और उन्हें अस्पताल में एडमिट करने की नौबत भी नहीं आई है।संक्रमित मरीजों में दो की उम्र 50 साल से ज्यादा बताई गई है, दो मरीज 20 से 40 साल की उम्र के बीच के हैं।वही इस वेरियंट से संक्रमित एक 10 साल से कम उम्र का भी मरीज सामने आया है।
बताया यह भी जा रहा है कि उस बच्चे ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद भी वो ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट से संक्रमित हो गया है।राज्य के हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इनमें से सभी 6 वयस्कों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, जबकि एक ने बूस्टर डोज भी लिया हुआ है। बच्चे को अभी वैक्सीन नहीं लगी है। इनमें हल्के लक्षण मिले हैं और घर में ही इलाज किया जा रहा है।उनके नमूने 4 से 18 मई के बीच लिए गए थे।
बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज़ों में से दो ने दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम की यात्रा की थी, जबकि तीन ने केरल और कर्नाटक की यात्रा की थी। अन्य दो की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इससे पहले ओमिक्रॉन सब वैरिएंट्स के कर्नाटक में दो और तमिलनाडु में एक केस मिले थे।वही राज्य में संक्रमित पाए गए दो लोगों ने दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम की यात्रा की थी। इनके अलावा तीन लोगों ने केरल और कर्नाटक की यात्रा की थी। संक्रमित पाए गए दो लोगों में यात्रा का कोई रिकार्ड नहीं मिला है।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2710 नए केस सामने आए हैं, जबकि 14 मरीजों की मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि बीते दिन 2,296 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है।अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका समेत दुनिया के कई हिस्सों में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट की पुष्टि हुई थी। लेकिन राहत की बात यह थी कि भारत में अबतक कोरोना के इस वेरिएंट का कोई केस नहीं मिला था।
Post View : 36750