मुंबई : डोंगरी पुलिस थाने में 4 से 16 माले की इकानामिक हॉउस बिल्डिंग में डोंगरी पुलिस थाने की जांच अफसर ऊषा बाबार ने चार्जशीट दाखिल की उस मामले में अवैध निर्माण के बेताज बादशाह महबूब सोरठिया और दूसरा आरोपी जिसके मां के नाम पर बिल्डिंग है जिसने महबूब के साथ मिलकर यह अवैध निर्माण किया है उसको आरोपी बनाया गया है लेकिन आरोपी की मां को जिसके नाम पर बिल्डिंग है उसे आरोपी नहीं बनाया गया और ना ही उससे किसी प्रकार की कोई पूछताछ ही नहीं की गई ताकि उसे बचाया जा सके।
वहीं जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि इस अवैध निर्माण को लेकर डोंगरी पुलिस थाने की सीनियर पीआई शबाना शेख ने बीएमसी को पत्र लिखकर इस अवैध निर्माण को लेकर आवगत भी कराया लेकिन बीएमसी इस अवैध निर्माण को लेकर इन अवैध निर्माण करने वालों से जमकर मलाई खाई इस मलाई खाने के चक्कर में 4 माले की बिल्डिंग 16 माले की बना दी गई और बीएमसी कार्रवाई का लॉलीपॉप देते रह गई।
आपको बता दें कि महबूब सोरठिया इस इलाके का अवैध निर्माण का बेताज बादशाह है उसने मुंबई की कई जगहों पर इसी प्रकार से अवैध निर्माण कर के रहिवासियों को बेच देता है बाद में कार्रवाई जब होती है तो उसकी ज़द में गरीब रहिवासियों की एक नहीं चलती चूंकि इस पूरे अवैध निर्माण में स्थानी वार्ड ऑफीसर समेत बीएमसी के सारे अफसर जम कर मलाई खाते हैं इस लिए अवैध निर्माण का यह गोरख धंधा अपने उरूज पर पहुंच चुका है।
Post View : 34373