बॉम्बे लीक्स, दिल्ली
जीजीएसआईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस उद्घाटन के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान बीजेपी समर्थकों द्वारा मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाने के बाद से बीजेपी और आप नेताओं के बीच राजनीति चरम पर पहुंच गया है।अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा विधायक का वो वीडियो साझा करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।जिसमे दिल्ली सरकार के कामों की भाजपा विधायक तारीफ कर रहे है।
दिल्ली की आप सरकार ने बीजेपी विधायक अनिल बाजपेई का यह वीडियो पार्टी के ट्विटर हैंडल पर साझा कर एलजी और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया है।वीडियो में बीजेपी विधायक अनिल बाजपेयी सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।ऐसा कर उन्होंने एलजी विनय सक्सेना और केंद्र सरकार को पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया है।बीजेपी विधायक दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण के दौरान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तत्कालीन एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ईस्ट दिल्ली कैंपस का शिलान्यास करने के बाद ‘नौ दो ग्यारह’ हो गईं! साल 2017 तक एक ईंट तक नहीं रखी, ना ली कोई सुध ली। तब दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक @msisodia ने करवाया GGSIPU के World-Class East Delhi Campus का निर्माण। अब सब कुछ हो गया तो LG मुंह उठा कर पूरी टोली लेकर Credit चोरी करने आ गए।हालांकि बीजेपी विधायक का वीडियो साल 2017-18 की है।वीडियो में साल 2017-18 में दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक भाषण दे रहे हैं। वो बजट में सीएम अरविंद केजरीवाल और उस समय के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का बजट जारी करने के लिए आभार जताते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में जीजीएसआईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस का 8 मई को एलजी विनय सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने उद्धाटन किया था।कार्यक्रम के दौरान बीजेपी समर्थकों ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए।लोगों ने मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे भी लगाए थे।
Post View : 68440