लखनऊ : लखनऊ के गोमती तट पर स्थापित प्राचीन लेटे हुए हनुमानजी मंदिर में शनिदेव की मूर्ति को तोड़े जाने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि युवक काफी नशे में था।नशे की हालत में सबसे पहले उसने जय श्रीराम का नारा लगाया।उंसके बाद उस शख्स ने मंदिर के अंदर प्रवेश कर एक ईंट लेकर मूर्ति को तोड़ डाला।बताया जा रहा है कि युवक ने नशे की हालत में न सिर्फ मूर्ति तोड़ी बल्कि ध्वज भी फाड़ दिया।
नशे में धुत आरोपी अब पोलिस की गिरफ्त में है।रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में स्थित टीले वाली मस्जिद के पास लेटे हुए हनुमान मंदिर है। जहां पर मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया था। मंदिर पुजारी के मुताबिक, मंदिर में दो मूर्तियो को खंडित किया गया है। जिसमें एक शनि देव की और दूसरी लेते हुए हनुमानजी की मूर्ति है।
लखनऊ पुलिस के मुताबिक, लेटे हुए हनुमान मंदिर में तोड़ फोड़ करने वाले आरोपी का नाम तौफीक है।बताया कि पूछताछ में आरोपी के पास से फेक आईडी कार्ड बरामद हुआ है। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि फेक आईडी कार्ड किसी हिंदू व्यक्ति का है। हालांकि उसने ये आईकार्ड अपनी जेब में रखा था।इस कार्ड का उपयोग वह दिखाने के लिए करता था।
लेकिन उसका वास्तविक नाम तो तौफीस है।पुलिस के मुताबिक जांच का विषय तो यह है कि आखिरआरोपी के पास से ये किसका फेक आईडी कार्ड है।वहीं पुलिस को शंका है कि इसके पीछे किसी की साजिश हो सकती है।ऐसे में पुलिस आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।जिससे इस घटना की तस्वीर को पूरी तरह साफ किया जा सके।
Post View : 64883