
अवैध निर्माण के बेताज बादशाह इमरान मसालावाला
मुंबई :मुंबई की वाटरगली के अवैध निर्माण में जिस 16 वर्ष के बिलाल की मौत हुई थी उस मामले में जे जे मार्ग थाने ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है हालांकि उनकी गिरफ्तारी पूर्व ज़मानत की अर्जी खारिज हो जाने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया दोनों आरोपी जीशान शमशी और जाफर मच्छी खुले ए आम घूम रहे हैं।
ताज़ा जानकारी में इस बात का पता चला है की इस मामले में मात्र थी दोनों ही नहीं बल्कि नदीम परीख उर्फ नदीम जनाजा और इरफान मसालावाला भी शामिल हैं इन दोनों ने Bombay Leaks को खबर न लिखने के लिए फोन किया था और कहा था की इस अवैध निर्माण को अब यह दोनों पूरा करेंगे क्योंकि यह इनका ही जागीर है।

अवैध निर्माण के बेताज बादशाह नदीम जनाजा
इस तरह से अब इस अवैध निर्माण को पूरा करने के लिए जाफर मच्छी , ज़ीशान शमशी , और नदीम जनाजा उर्फ नदीम पारेख इमरान मसालावाला अब यह सब मिलकर इस अवैध निर्माण को पूरा करेंगे।

अवैध निर्माण के बेताज बादशाह जीशान शमशी
हालांकि यह दोनो इस इलाके में कई अवैध निर्माण कर चुके है अवैध निर्माण की दुनिया के बेताज बादशाहों की फहरिस्त में नदीम पारेख और इमरान मसालावाल का नाम सब से ज्यादा प्रचलित है दोनों डी कंपनी के गुर्गे हैं।

अवैध निर्माण के बेताज बादशाह जाफर मच्छी
Bombay Leaks जल्द ही इन दोनों के अवैध निर्माण की खबर प्रकाशित करेगा ताकि यह पता चले की दाऊद के भारत से भागने के बाद उसके गुर्गे किस तरह से अपना गोरख धंधा चमका रहे हैं।
Post View : 65529