
ऑयल माफिया पिंजारा का पास
मुंबई.मुंबई पुलिस अरब सागर में सक्रीय ऑयल माफिया अकबर पिंजारा को पिंजरे में कैद करने की तैयारी कर रही है पिंजारा को लेकर बीपीटी ने पिंजारा से संबंधित कंपनियों को पत्र लिखकर उनसे सवाल किया है कि पिंजारा का क्रिमिनल बैकग्राउंड और उसके ऊपर कई संगीन मामले दर्ज होने के बावजूद उसे उन कंपनियों ने ऑनलाइन फोरी तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बिपीटी का पास इशू करने में क्यों मदद की।

एजाज़ शेख एम बी कार्पोरेशन का मालिक
बीपीटी ने इसके बारे में संबंधित कंपनी से जवाब तलब किया है आपको बता दें कि अकबर पिंजारा एमबी कारपोरेशन , नोबेल मरीन सर्विस , नॉर्थ ईस्ट लुब्रिकेंट कंपनी के लिए दलाली का काम करता है संबंधित कंपनी के उल्टे सीधे किसी भी तरह के तेल तस्करी के मामले में या आयल के इस गोरखधंधे में पिंजारा बतौर बिचौलिए का रोल अदा करता है इसके एवज पिंजारा इन संबंधित कंपनियों से एक मोटी रकम की वसूली भी करता है और पुलिस ,कस्टम समेत कई विभाग को मैनेज करने का दावा करता है।

ऑयल माफिया परवेज़ उर्फ़ सांभा
बीपीटी के द्वारा पिंजरा के खिलाफ जवाब तलब नोटिस जारी किए बाद पिंजारा समेत कई ऑयल माफिया तिलमिलाए हुए हैं उन्हें ऐसा लग रहा है की कहीं अब उनकी काली करतूतों को मद्देनजर रखते हुए बीपीटी उन्हें पास बनाने पर मुकम्मल तौर पर रोक न लगा दे हालांकि मुंबई पुलिस पहले ही पिंजारा समेत कई आयल माफियाओं को ब्लैक लिस्ट कर चुकी है लेकिन हैरानी इस बात की है कि इनकी कुंडली बीपीटी में ना होने के कारण यह लोग इस बात का फायदा उठा लेते हैं और संबंधित कंपनियां इनको पास बनाने में मदद करती है क्योंकि तस्करी के इस गोरख धंधे के लिए पिंजरा जैसे दलालों का समुंद्र में रहना बेहद जरूरी होता है।इस नोटिस के के बाद बीपीटी ने पिंजारा को ब्लैक लिस्ट kr दिया है अब पिंजारा अरब सागर में नहीं दाखिल हो पाएगा।
हाल ही में नॉर्थ ईस्ट लुब्रिकेंट के खिलाफ राशनिंग कंट्रोलर विभाग की कार्रवाई हुई है जिसकी जांच यलो गेट पुलिस थाने कर रही है यलो गेट पुलिस थाने की सीनियर पीआई वासावे ने कहा है कि हम जब देखे गए तेल की जांच कर रहे हैं जांच में अगर कुछ गड़बड़ी पाई गई तो हम इस मामले में एफ आई आर दर्ज करके ठोस कार्रवाई करेंगे।
Post View : 25862