शाहिद अंसारी
मुबंई:18 फ़रवरी को BOMBAY LEAKS मे मुलुंड पुलिस थाने के अंतर्गत रेप की झूटी शिकायत करने के बाद वसूली करने वाली गैंग के बारे में ख़बर प्रकाशित की गई थी।इस मामले में आज मुबंई सेशन कोर्ट ने वसूली करने वाली गैंग के सदस्स्यो के खिलाफ़ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। जिसमे रेप की झूटी शिकायत करने वाली पीड़िता,पीड़िता की मां बाप,सुनीता खरात नाम की महिला दलाल समेत कुल चार लोगों के खिलाफ़ FIR दर्ज कर के गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
इस मामले में पेशे से डाक्टर के ख़िलाफ़ एक ऐसी गैंग ने रेप की झूटी शिकायत दर्ज की थी जो रेप के झूटे मामले दर्ज कर सीधे साधे लोगों से मोटी रकम की वसूली करते हैं।इस मामले में डाक्टर की पत्नी ने वसूली करने वाली गैंग का पैसे मांगते हुए स्टिंग ऑपरेशन भी किया था।जब इसकी शिकायत स्थानी पुलिस थाने और ज़ोनल डीसीपी विनय राठौर से की गई तो उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया और ना किसी तरह की कार्रवाई की कार्रवाई की।
मामले में कार्रवाई ना होने पर डाक्टर की पत्नी ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया जिसके बाद आज मुबंई सेशन कोर्ट ने मामला दर्ज कर वसूली करने वालों को गिरफ़्तार करने का आदेश दिया।इस कार्रवाई को लेकर वकील समीर वैद्या ने कहा कि हम कोर्ट की इस कार्रवाई से बहुत खुश हैं कि हमे थोड़ा समय ज़रूर लगा लेकिन कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया।हम फिलहाल मामले में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ़ भी मामला दर्ज करने की कोर्ट से गुहार लगा रहे जो इस फ़र्जी रेप केस कर वसूली करने वाली गैंग का हिस्सा हैं।
सितंबर 2014 को मुलुंड के राहिवासियों डॉ.जयेश कतारिया के खिलाफ मुलुंड पुलिस थाने में पोस्को एक्ट के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया था।जिसके बाद पुलिस और पीड़ित परिवार ने वसूली का गोरख धंधा शुरू किया था।
इस मामले के बाद यह साबित होगया कि इस गैंग के साथ साथ खुद मुलुंड पुलिस थाने और स्थानी डीसीपी के शामिल होने की वजह से अबतक इस गैंग के हौसले बुलंद रहे।जिसकी वजह से एक शरीफ़ परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।हालांकि पीड़ित परिवार ने इस वसूली को लेकर स्थानी पुलिस थाने और ज़ोनल डीसीपी की दहलीज़ के कई चक्कर काटे लेकिन उस गैंग के खिलाफ़ वसूली की शिकायत इस लिए दर्ज नहीं की गई क्योंकि पुलिस खुद उस गैंग का हिस्सा थी।अब ऐसे मे जब कोर्ट ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया तो देखना होगा कि अब पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए और कौन सा रास्ता इस्तेमाल करती है।
Post View : 6