बॉम्बे लीक्स ,उत्तर प्रदेश
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मार हत्या करने वाले शूटर में एक लवलेश तिवारी भले जेल में बंद है, पर उसका सक्रिय फेसबुक अकाउंट यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।आरोपी लवलेश के एकाउंट से 12 मई को हुई पोस्ट ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।बता दें कि लवलेश के एकाउंट से की गई पोस्ट में लिखा गया है कि फैंस तो सेलिब्रिटी के होते हैं, मेरे तो चाहने वाले हैं…इसके बाद तरह-तरह के कमेंट किए गए हैं। वहीं अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद यूपी पुलिस ने जांच की बात कही है।
गौरतलब है कि जेल में बंद अतीक अशरफ के हत्यारों में शामिल लवलेश का फेसबुक एकाउंट आपरेट हो गया है।12 मई को आरोपी के एकाउंट से हुई पोस्ट ने जेल की कानून व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है।लवलेश के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने खूब लाइक और तरह-तरह के कमेंट भी किये हैं. कोई उसे शेर बता रहा है तो कोई नेशनल हीरो।पुलिस तक यह जानकारी पहुंची तो एसपी ने साइबर सेल को इस पर जांच के आदेश दे डाले। दरअसल, माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीन शूटरो में एक लवलेश भी था।पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कॉमेंट देखे जा रहे है।कोई उसे शेर बता रहा तो कोई कुछ और, लवलेश के जेल में रहने के बाद उसका सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव नजर आ रहा है, पोस्ट के बाद पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब यूपी साइबर सेल इस मामले की जांच की बात कर रहीं है।हालांकि देखा जाए तो फेसबुक अकाउंट में DP आरोपी लवलेश की, माता पिता की फ़ोटो, जिससे ये कहा जा सकता है कि ये अकाउंट लवलेश तिवारी का है, क्योंकि बीते 16 अप्रैल के बाद इस अकाउंट पर कोई पोस्ट नहीं की गई लेकिन अचानक 12 मई को एक पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया।फेसबुक में पोस्ट करते हुए लिखा गया कि “ फैन्स तो सेलिब्रेटी के होते हैं, मेरे तो चाहने वाले है। जिसके बाद बाकायदा नाम भी लिखा गया लवलेश तिवारी।जिसमे हजारों यूजर्स ने लाइक कर सैकड़ो कमेंट किये, किसी ने शेर बताया तो किसी ने कुछ अलग बताया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लवलेश के परिजनों ने भी लवलेश तिवारी के ही फेसबुक अकाउंट होने की पुष्टि की है। हालांकि पुलिस की जांच के बाद कन्फर्म होगा ये अकाउंट लवलेश का है या नही, या लवलेश का है तो इसे कौन चला है, क्योंकि इस पोस्ट ने हड़कंप मचा दी है।बांदा पुलिस के मुताबिक इस मामले को संज्ञान में लिया गया है, साइबर सेल को जांच के लिए निर्देश दिए हैं, यह चेक किया जा रहा है कौन ये अकाउंट चला रहा है। जांच के बाद आगे इसमें कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Post View : 85654