बॉम्बे लीक्स ,महारास्ट्र
मुंबई : देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने दाऊद कंपनी से जुड़े 30 के आस पास के ठिकानों पर दबिश देते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के साले सलीम फ्रूट को उठा लिया है।एनआईए की छापेमारी में मुंबई और मुंबई से जुड़े मीरा रोड में D कंपनी और उससे संबंध रखने वाले संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।बताया जा रहा है कि दाऊद से जुड़े 24 ठिकाने मुंबई में मीरा रोड में 5 जगहे एनआईए ने रेड की।
केंद्रीय जांच एजेंसी एएनआई ने छापेमारी अभियान के तहत आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले सलीम फ्रूट और समीर अंगोरा समेत तीन लोगों को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक दाऊद के गुर्गों और उसके सहयोगियों से जुड़े बांद्रा, कुर्ला माहिम और मीरा रोड के इलाकों के ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की छापेमारी में अहम दस्तावेज हाथ लगे है।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनआईए ने दाऊद के गुर्गों में शामिल समीर अंगोरा को बांद्रा स्थित उंसके डिलाइट अपार्टमेंट से हिरासत में लेते हुए माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खांडवानी और सलीम फ्रुट पर भी कार्यवाही करते हुए हिरासत में लिया है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए सभी आरोपी दाऊद इब्राहिम से ताल्लुक रखने वाले उंसके ड्रग्स तस्कर और हवाला कारोबारी है।
NIA सूत्रों ने बताया की इसी साल फरवरी के महीने में उन्होंने एक मामला दर्ज किया था।उसी मामले की जांच के दौरान इस तरह से छापेमारी की जा रही है और सबूत जमा करने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल की फरवरी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी के खिलाफ जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपी है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में मनी लांड्रिंग, हवाला और ड्रग्स जैसे मामलों की जांच पड़ताल कर चुका है।एनआईए की इस छापेमारी के पीछे का कारण है कि इस मामले में यह सभी लोग दाऊद इब्राहिम से जुड़े हवाला ऑपरेटर और मादक पदार्थ तस्करों में कथित तौर पर शामिल है।देखा जाए तो इस साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले की जांच के दौरान कुरैशी से भी पूछताछ की थी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए ने मुंबई में 20 से ज्यादा दाऊद से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है।दाऊद के कथित सहयोगियों के खिलाफ इस साल एनआईए ने फरवरी में भारत में अशांति पैदा करने, आतंकवादी गतिविधियों और संगठित अपराध में डी-कंपनी के शामिल होने के आरोप भी लगाए थे।जिसके बाद इन सभी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कार्रवाई की गई।
इस छापेमारी में छोटा शकील का साला सलीम फ्रूट भी एनआईए की गिरफ्त में है।गैंगस्टर छोटा शकील के गुर्गे और साले सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को भी एनआईए ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।एनआईए की छापेमारी में सलीम फ्रूट से जुड़े कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट गैंगस्टर छोटा शकील का साला और रिश्ते में बहनोई भी है। जबकि छोटा शकील, भगोड़े आतंकी दाऊद इब्राहिम का खासमखास गुर्गा रहा है। सलीम कुरैशी, सलीम फ्रूट के नाम से इसलिए जाना जाने लगा है, क्योंकि उसका परिवार दक्षिण मुंबई में फलों के कारोबार से जुड़ा रहा है।इसी के साथ एक नाम समीर हिंगोरा का है। फिलहाल समीर हिंगोरा को एनआईए ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। समीर हिंगोरा वह शख्स है जिसने बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त को एके-56 राइफल मुहैया करवाई थी। संजय दत्त को हथियार देने में इस व्यक्ति का अहम रोल था। समीर हिंगोरा की गाड़ी से ही संजय दत्त को एके-56 भिजवाई गई थी। इस मामले में टाडा अदालत के तत्कलीन जज पीडी कोडे ने समीर हिंगोरा को 9 साल की सजा भी सुनाई थी। बता दें कि समीर हिंगोरा पेशे से फ़िल्म प्रोड्यूसर भी है।
बताते चले कि यह वही मनी लांड्रिंग से जुड़ा मामला जिसमें महाराष्ट्र के मंत्री एवं एनसीपी के कदद्दावार नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया जा चुका है।मुंबई में हुई एनआईए की छापेमारी में डी कंपनी का खास छोटा शकील का साथी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को भी हिरासत में लिया गया है। कुरैशी को उसके दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार स्थित उंसके घर से हिरासत में लिया गया।सलीम कुरैशी डॉन छोटा शकील का साढू है।इसके पहले ED ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को भी दाऊद से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ टेरर फंडिंग और डी गैंग से जुड़े हुए लोगों से जमीन का सौदा करने का मामला दर्ज किया था। वहीं अब NIA ने मलिक सहयोगी सुहेल खंडवानी पर कार्रवाई की है। खंडवानी के माहिम स्थित घर पर छापेमारी की गई है। इसके दायरे में दाऊद का गुर्गा छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची, दाऊद की बहन हसीना पारकर से जुड़े लोग और उसके रिश्तेदार भी शामिल हैं।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी को संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।दाऊद भारत का भगौड़ा और 1993 में हुए मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने उसकी कंपनी को वर्ष 2003 में ही वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता है।
Post View : 76365