बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल के अंदर से वायरल हुए इंटरव्यू के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कैमरे के सामने खुद लॉरेंस बिश्नोई ने इस बात को कबूला है कि वो सलमान खान को जवाब देगा। काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान से दुश्मनी पाल चुके लॉरेंस ने साफ कहा कि वो या तो माफी मांगे, वरना उसका हिसाब हम करेंगे।
गौरतलब है कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है।ये ईमेल 18 मार्च को आया था।ईमेल के माध्यम से सलमान खान से कहा गया कि उससे गोल्डी बरार को बात करनी है। सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर रविवार (19 मार्च) को मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।इससे पहले शनिवार को मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग पर अभिनेता सलमान खान के ऑफिस में कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।वहीं सलमान को मोहित गर्ग नाम की आईडी से भेजे गए ईमेल में धमकी देते हुए लिखा है कि सलमान खान से गोल्डी भाई बात बात करेगा। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना, फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना। अब वक्त रहते खबर दे दी है। अगली बार सीधा झटका ही देखने को मिलेगा।बता दे कि लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि मेरे मन में सलमान के खिलाफ बचपन से ही गुस्सा है।उन्होंने हमारे समाज को काफी नीचा दिखाया।हमारे जीवों को लेकर काफी मान्यताएं हैं। सलमान को बहुत अहंकार है, हम उनका अहंकार तोड़ देंगेम उन्होंने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे।हम उनको दौलत या शोहरत के लिए नहीं मारेंगे बल्कि अपने मकसद के लिए मारेंगे।
Post View : 35268