बॉम्बे लीक्स ,मुंबई
मुंबई को एक बार फिर 26/11 हमले जैसी धमकी देने का मामला सामने आया है।सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को राजस्थान से एक संदिग्ध कॉल आया जिसमें मुबंई को दहलाने की खुली धमकी दी गई।कॉल के दौरान शख्स ने खुद को राजस्थान निवासी बताया और कहा कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला एक बार फिर होने वाला है। इस कॉल के बाद मुबंई पुलिस ने राजस्थान पुलिस को सूचित किया जिसके बाद राज्य पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई।
बता दें कि राजस्थान पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए कॉल करने वाले शख्स को हिरासत में लिया।पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स का नाम देवेंद्र तंवर है जो अजमेर का रहने वाला है।पुलिस ने बताया, देवेंद्र मानसिक रूप से बीमार और कमजोर है। उसने आवेश में आकर मुंबई पुलिस को कॉल किया था. पुलिस ने कहा, ये धमकी भरा कॉल झूठा पाया गया है।बता दें, फरवरी महीने में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई थी। एनआईए को धमकी भरा ईमेल मिला था जिसके बाद अलग-अलग शहरों में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी। एनआईए को शुरुआती जानकारी में पता चला था कि भेजा गया ईमेल पाकिस्तान के सर्वर से भेजा गया था।एनआईए से मिली जानकारी के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले शख्स ने खुद को तालिबानी बताया और दावा किया कि तालिबान संगठन के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर इस मेल को भेजा गया है।बता दें कि बीते वर्ष भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सप नंबर पर 26/11 जैसे हमले की धमकी भरा मैसेज मिला था।व्हॉट्सप मैसेज में कुछ संदिग्धों की फोटो और नंबर भी शेयर किया गया था।इस मामले में आरोपी को यूपी का रहने वाला था जिसे मुंबई से सटे विरार से गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसियों द्वारा उसके नंबर को विरार में ट्रैक किया गया था।धमकी में कहा गया था कि भारत में 6 साथी इस काम को अंजाम देने के लिए।पुलिस ने इस मामले में वर्ली थानें में एफआईआर भी दर्ज की है।
Post View : 65234